WWE दिग्गज The Rock को लेकर सामने आई बुरी खबर, फैंस को लगेगा तगड़ा झटका?

WWE, WrestleMania 41, The Rock,
क्या द रॉक सचमुच अगले साल WWE WrestleMania में नज़र नहीं आएंगे? (Photo: WWE.com)

The Rock Can Miss WrestleMania 41: द रॉक (The Rock) ने WWE Bad Blood के जरिए वापसी की थी। वापसी के बाद उनका रोमन रेंस (Roman Reigns), जिमी उसो और कोडी रोड्स के साथ स्टेयरडाउन देखने को मिला था। अब रॉक के अगले साल WrestleMania में नज़र आने को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। बता दें, रोमन-कोडी ने Bad Blood में सोलो सिकोआ-जेकब फाटू को हराया था। इसी मुकाबले के बाद रॉक ने वापसी करके सभी को चौंका दिया था।

Ad

फाइनल बॉस ने इशारे से बताया था कि वो रेंस के रोड्स के साथ टीम बनाने से खुश नहीं हैं। रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में बताया कि हालिया वापसी के बावजूद द रॉक अगले साल WrestleMania का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। देखा जाए तो दिग्गज सचमुच सबसे बड़े इवेंट को मिस करते हैं तो यह फैंस के लिए बड़ा झटका होगा। ऐसा लग रहा है कि रॉक का शेड्यूल काफी बिजी हो चुका है।

हालांकि, इस चीज़ में बदलाव देखने को मिल सकता है और वो आगे चलकर WWE WrestleMania 41 में मैच को लेकर ट्रेनिंग भी शुरू कर सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि फाइनल बॉस द्वारा WrestleMania 41 में नज़र आने से इंकार करने की वजह से बैकस्टेज कई लोग नाराज हैं। फिलहाल द रॉक के पास अगले साल ग्रैंडेस्ट स्टेज में मैच की तैयारी करने के लिए 6 महीने का समय मौजूद है।

Ad

द रॉक ने WWE Bad Blood में रिटर्न से पहले बैकस्टेज वीडियो शेयर की

WWE Bad Blood में द रॉक की वापसी की अफवाहें सामने आ रही थीं। अफवाहें सच भी साबित हुईं। रॉक ने हाल ही में Bad Blood में रिटर्न से ठीक पहले की बैकस्टेज फुटेज शेयर की। फाइनल बॉस इस वीडियो में फैंस से मुलाकात करने के बाद एरीना की तरफ बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,

" द फाइनल बॉस। फाइनल बैकस्टेज वॉक। अटलांटा क्राउड को सरप्राइज देने से कुछ मिनट पहले। जब मैंने होल्डिंग पोजिशन से चलना शुरू किया तो मुझे एनर्जी महसूस होना शुरू हुई। यह चीजें सुनने में अजीब लगेगा लेकिन इसे रोक पाना मुश्किल है और चीजें इमोशनल होने वाली हैं। कनेक्शन असली है। मैं आपसे प्यार करता हूं। मैं काफी शुक्रगुजार हूं।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications