क्या WWE WrestleMania 41 में भी मैच लड़ेंगे The Rock? खुद बयान देते हुए फैंस को सोचने पर किया मजबूर

WWE दिग्गज द रॉक ने दिए बड़े संकेत, WrestleMania 41 को लेकर किया हाइप
WWE दिग्गज द रॉक ने दिए बड़े संकेत (Image via WWE.com)

The Rock Teased WWE WrestleMania 41 Match: WWE दिग्गज और TKO बोर्ड मेंबर द रॉक (The Rock) ने हाल में एक बयान से फैंस को खुशी के साथ ही सोचने पर मजबूर कर दिया है। पीपल्स चैंपियन ने जो बात कही है, उससे अगले साल होने वाले रेसलमेनिया (WrestleMania 41) को लेकर संकेत मिले हैं।

Ad

द रॉक दरअसल हाल में ESPN के साथ बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि वह 'ग्रेटेस्ट मैच ऑफ ऑल टाइम' प्लान कर रहे हैं। दिग्गज ने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी लेकिन इसने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा,

"हम एक साल की यार्ड लाइन पर हैं, ताकि अब तक का सबसे बड़ा WrestleMania बुक किया जा सके और लास वेगास के WrestleMania 41 में सबसे बड़ा मैच कर सकें। मैं इस बात को यहीं पर छोड़ दूंगा। फाइनल बॉस के स्टाइल की तरह।"
Ad

द रॉक इस साल पहले Day 1 Raw और फिर Royal Rumble के बाद वाले SmackDown के दौरान नजर आए थे। उस समय ऐसा लग रहा था कि कोडी रोड्स की जगह वह रोमन रेंस को चैलेंज करेंगे। इसके कारण फैंस उनसे नाराज हो गए थे। इसके चलते प्लान्स बदले और फिर इन्होंने WrestleMania XL की नाईट 1 में एक टैग टीम मैच में हिस्सा लिया था।

इसमें उनके साथ रोमन रेंस थे, जबकि सामने थे कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस, जिसमें इन्हें जीत मिली थी। द रॉक इसके बाद नाईट 2 में भी नजर आए थे। वह Raw में नजर आए थे, जहां उन्होंने कोडी रोड्स से कहा था कि वह अभी तो रिंग से दूर जा रहे हैं लेकिन वापस आने पर वह उनके साथ अपनी स्टोरी को आगे बढ़ाएंगे।

WWE दिग्गज द रॉक के साथ संभावित मुकाबले पर क्या बोले कोडी रोड्स?

अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने हाल में Esquire के साथ बातचीत में बताया कि वह द रॉक के साथ मैच लड़ना चाहेंगे या नहीं। उन्होंने कई और बातें कहीं, जिनमें TKO बोर्ड मेंबर के शेड्यूल से जुड़ी चीज़ शामिल हैं। उन्होंने कहा,

"मैं 'मुश्किल' शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहता लेकिन ऐसा लगता है, जैसे भविष्य में कुछ होने वाला है। मैं नहीं जानता कि उनके शेड्यूल के चलते क्या वह रेसलिंग करने के लिए वापस आ सकेंगे और वह भी पूरी तरह से। मुझे लगता है कि वह आएंगे। मुझे लगता है कि वह मुझे ढूंढते हुए आएंगे और मैं वहीं मिलूंगा, जहां वह मुझे छोड़कर गए थे।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications