Roman Reigns Matches Looking Impossible: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के आयोजन में अभी काफी समय बचा हुआ है। रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय एक्शन से दूर हैं लेकिन उनकी आने वाले हफ्तों में वापसी देखने को मिल सकती है। रोमन WrestleMania में हर साल बड़ा मैच लड़ते हैं और इस साल भी उनसे यही उम्मीद है। कुछ ऐसे स्टार्स हैं, जिनसे उनका मैच होने के चांस थे लेकिन अब मुश्किल लग रहा है। इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिनसे रोमन रेंस का WrestleMania 41 में मैच होना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लग रहा है। 3- WWE WrestleMania में द रॉक vs रोमन रेंस मैच नामुमकिन लग रहा है View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस और द रॉक के बीच मैच फैंस सालों से देखने की इच्छा रख रहे हैं। दोनों ही स्टार्स के बीच यह ड्रीम मुकाबला पिछले साल होने वाला था। बाद में फैंस के चलते प्लान में बदलाव देखने को मिल गया। रॉक और रोमन के बीच WrestleMania 41 में मैच की उम्मीद लगाई जा रही थी लेकिन शायद प्लान में बदलाव हो गया। रॉक साल के सबसे बड़े इवेंट में लड़ने के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इसी वजह से यह मैच होना नामुमकिन लग रहा है। कुछ फैंस अभी भी यह मानकर चल रहे हैं कि WrestleMania 41 के आयोजन में समय है और ऐसे में रॉक वापसी कर सकते हैं। हालांकि, रॉक ने जिस तरह से रोमन का एकमात्र ट्राइबल चीफ के तौर पर सम्मान किया था और उन्हें उला फाला पहनाकर चले गए, यहां से उन्होंने संकेत दे दिए थे कि फैंस को उनके आने और रोमन से मैच की उम्मीद बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। शायद अगले साल दोनों की भिड़ंत हो जाए। 2- WWE स्टार सोलो सिकोआ से रोमन रेंस का मैच होना बेहद मुश्किल लग रहा है View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस और सोलो सिकोआ दोनों के बीच पिछले कुछ महीनों में कट्टर दुश्मनी रही है। सोलो ने रोमन का ट्राइबल चीफ पद ले लिया था। रेंस इसे वापस हासिल करने के प्रयास में लगे हुए थे और Raw Netflix डेब्यू पर उन्होंने कमाल कर दिया। रेंस ने सोलो को ट्राइबल कॉम्बैट मैच में हराया और एकमात्र ट्राइबल चीफ बनने में सफल हो गए। सोलो के करियर की यह सबसे बड़ी हार रही। सोलो सिकोआ ने जिस तरह से पिछले कुछ महीनों में टॉप हील की तरह काम किया है, लग रहा था कि वो आसानी से रोमन रेंस का पीछा नहीं छोड़ेंगे। इसके बावजूद सोलो काफी समय तक चुप रहे और अब कोडी रोड्स के साथ स्टोरी शुरू कर चुके हैं। इसके अलावा उनके जेकब फाटू से भिड़ने के चांस लग रहे हैं। ऐसे में अब नहीं लग रहा है कि सोलो द्वारा रोमन रेंस को रीमैच के लिए WrestleMania 41 जैसे बड़े स्टेज पर चैलेंज दिया जाएगा। 1- WWE चैंपियन कोडी रोड्स से शायद नहीं होगी रोमन रेंस की भिड़ंत View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स और रोमन रेंस दोनों ही काफी बड़े दुश्मन हैं। दोनों के बीच पिछले दो साल से WrestleMania में मैच देखने को मिल रहे हैं। रोड्स ने WrestleMania XL में रोमन की बादशाहत खत्म करके अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद से वो टाइटल होल्ड कर रहे हैं। रोमन ने दावा किया था कि वो रोड्स से चैंपियनशिप लेंगे। उन्होंने इसके लिए Royal Rumble मैच में एंट्री की लेकिन एलिमिनेट हो गए। अब कोडी रोड्स का WrestleMania में चैलेंजर पाने के लिए मेंस Elimiantion Chamber मैच हो रहा है। रोमन रेंस इसका हिस्सा नहीं होने वाले हैं, क्योंकि वो चोट के कारण बाहर हैं। इसी वजह से रोमन का इस साल अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए साल के सबसे बड़े शो में लड़ पाना नामुमकिन सा लग रहा है। WWE ने वैसे भी रोमन की सैथ रॉलिंस के साथ दुश्मनी सेटअप कर दी है। इन दोनों के बीच WrestleMania 41 में सिंगल्स मैच हो सकता है।