Roman Reigns: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) ने रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को हराकर अपना अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल टाइटल रिटेन किया था। अब द रॉक (The Rock) ने खुलासा किया है कि शोज ऑफ शोज में पहले वो रोमन रेंस का सामना करने वाले थे। बता दें, रोमन रेंस के लिए WrestleMania 39 में कोडी रोड्स को हराना आसान नहीं था।कोडी रोड्स ने इस मुकाबले में रोमन रेंस की हालत खराब कर दी थी और ऐसा लगा था कि कोडी यह मैच जीत जाएंगे। हालांकि, सोलो सिकोआ ने मैच में दखल देकर कोडी रोड्स को जीत हासिल करने से रोक दिया था। हाल ही में द रॉक ने यह बात मानी कि WWE का शुरूआत में उनका रोमन रेंस के खिलाफ मैच कराने का प्लान था।द रॉक की इस चीज़ को लेकर निक खान और विंस मैकमैहन से बात भी हुई थी। हालांकि, दोनों पक्ष इस चीज़ को लेकर सहमत नहीं हो पाए कि रोमन रेंस vs द रॉक मैच का अंत किस प्रकार होगा। यही कारण है कि स्टोरीलाइन शुरू करने से पहले ही द रॉक vs रोमन रेंस मैच कराने का आईडिया ड्रॉप कर दिया गया। द रॉक ने कहा-"यह मैच प्लान कर लिया गया था। हम यह करने वाले थे। साल 2022 की शुरूआत में, निक खान, उन्होंने मुझे और विंस मैकमैहन को साथ लाने में अहम भूमिका निभाई थी। हम सभी लॉस एंजिल्स गए, एक घंटे बाद हमने WrestleMania में मेरे और रोमन रेंस के बीच मैच होने की संभावना को लेकर बात की। हमने हाथ मिलाया और गले मिले। हम लोग काफी करीब आ गए थे लेकिन इस मैच को लेकर हम किसी नतीजे पर पहुंच नहीं पाए थे इसलिए हमने इसे खत्म करने का फैसला कर लिया।"WWE SmackDown में Roman Reigns की अनुपस्थिति के बीच The Rock की वापसी देखने को मिली View this post on Instagram Instagram Postअनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस काफी समय से SmackDown में दिखाई नहीं दिए हैं। उनकी अनुपस्थिति के बीच इस हफ्ते SmackDown में द रॉक की वापसी देखने को मिली। ब्लू ब्रांड में वापसी के बाद द रॉक का ऑस्टिन थ्योरी के साथ ब्रॉल देखने को मिला था। इसके अलावा शो में द रॉक का जॉन सीना से आमना-सामना भी हुआ था।