शील्ड के लास्ट मैच और डीन एम्ब्रोज़ की WWE से विदाई के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Enter caption

WWE की सबसे पॉपुलर टैग टीम द शील्ड अब फैंस को नज़र नहीं आएगी क्योंकि शील्ड के मेंबर डीन एम्ब्रोज़ इस महीने के आखिर में कंपनी को अलविदा कह देंगे। रविवार (भारत में सोमवार) को WWE ने शील्ड के आखिरी मुकाबले और डीन एम्ब्रोज़ की विदाई के लिए लाइव इवेंट का आयोजन किया, जिसका नाम शील्ड्स फाइनल चैप्टर (The Shield’s Final Chapter) दिया गया।

Ad

ये भी पढ़ें: The Shield’s Final Chapter रिजल्ट्स: 21 अप्रैल, 2019

शो के दौरान तीन मुकाबले बुक किए गए, जिसमें सबसे मेन मुकाबला द शील्ड (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़) बनाम बैरन कॉर्बिन, ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के बीच हुआ। इस मुकाबले में WWE ने फैंस को निराश नहीं होने दिया और द शील्ड को जीत के लिए बुक किया।

द शील्ड की जीत के बाद फैंस काफी भावुक हो गए। शील्ड के आखिरी मुकाबले और डीन एम्ब्रोज़ की WWE से विदाई के बाद फैंस ट्विटर पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं, तो आइए बिना किसी देरी के एक नजर डालते है की ट्विटर पर फैंस ने क्या कहा।

Ad

(शील्ड के तीनों मेंबर ने हमेशा से मेन रोस्टर पर अपना दबदबा बनाए रखा था, कंपनी में अपना योगदान देने के लिए डीन का बहुत-बहुत शुक्रिया)

Ad

(अलविदा डीन, उम्मीद करता हूं आप जल्द ही वापसी करेंगे)

Ad

(मैं शील्ड को बहुत मिस करूंगी, थैंक्यू डीन)

Ad

(WWE में 7 साल तक लगातार कड़ी मेहनत और लगन के साथ काम करने वाले सुपरस्टार हो तुम, थैंक्यू डीन)

Ad

(WWE में डीन की जगह कोई नहीं ले सकता है)

Ad

(पिछले 7 साल से हमारा मनोरंजन करने के लिए थैंक्यू द शील्ड)

Ad

(हर सफर का एक अंत होता है, थैंक्यू द शील्ड, थैंक्यू डीन)

Ad

(हर एक पल को यादगार बनाने के लिए शील्ड और डीन दोनों का बहुत बहुत शुक्रिया)

Ad

(डीन मैं आपको बहुत मिस करूंगा)

Ad

(एक युग का अंत हुआ)

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications