6 Hall of Famers जिन्हें Roman Reigns ने WWE WrestleMania में अब तक हराया है

Ujjaval
रोमन रेंस WrestleMania में बड़े स्टार्स को हरा चुके हैं (Photo: WWE.com)
रोमन रेंस WrestleMania में बड़े स्टार्स को हरा चुके हैं (Photo: WWE.com)

Hall of Famers Roman Reigns Defeated: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन काफी सालों से देखने को मिल रहा है। मौजूदा समय में कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) ने भी शो में काफी सारे मैच लड़े हैं। WrestleMania में रेंस का रिकॉर्ड काफी शानदार है और उन्होंने बड़े-बड़े स्टार्स का सामना करके उन्हें मात दी है। इस लिस्ट में कई सारे दिग्गजों नाम भी शामिल है। इस आर्टिकल में हम 6 Hall of Famers के बारे में बात करेंगे, जिन्हें रोमन रेंस ने WWE WrestleMania में अब तक हराया है।

Ad

6&5&4- WWE WrestleMania 30 में 3 Hall of Famers को रोमन रेंस ने हराने की उपलब्धि पाई है

youtube-cover
Ad

WrestleMania 30 में रोमन रेंस ने अपने ग्रुप द शील्ड के सदस्य के रूप में टैग टीम मैच में तीन दिग्गजों को मात दी थी। रोमन, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने साल के सबसे बड़े इवेंट में केन, रोड डॉग और बिली गन का सिक्स मैन टैग टीम मैच में सामना किया था। यह मैच काफी अच्छा रहा और अंत में शील्ड का पलड़ा भारी रहा। रोमन का WrestleMania में यह मात्र दूसरा मैच था। बता दें कि रोड डॉग और बिली गन को 2019 के Hall of Fame में DX के सदस्यों के रूप में शामिल किया गया था। दूसरी ओर केन 2021 के Hall of Fame क्लास का हिस्सा बने थे।

3- WWE दिग्गज ट्रिपल एच को रोमन रेंस ने WrestleMania 32 में हराया था

youtube-cover
Ad

ट्रिपल एच को 2025 के Hall of Fame क्लास का हिस्सा बनाया जाने वाला है। हालांकि, वो DX के मेंबर के रूप में पहले ही Hall of Famer हैं। बता दें कि ट्रिपल एच और रोमन रेंस का सामना WrestleMania 32 में देखने को मिला था। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से एकदम तगड़ा साबित हुआ। अंत में रोमन ने द गेम को हराया और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए। रेंस के करियर की सबसे बड़ी जीत में से एक यह है। ट्रिपल एच का रेसलिंग करियर बेहद सफल रहा है और रोमन का अपने सिंगल्स करियर के शुरुआती कुछ सालों में ही दिग्गज को हरा देना अपने आप में काफी बड़ी बात है।

2- WWE Hall of Famer द अंडरटेकर को WrestleMania 33 में हरा चुके हैं रोमन रेंस

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस ने WrestleMania 33 में द अंडरटेकर का सामना किया था। उनकी स्टोरीलाइन बेहद रोचक रही थी और उन्होंने मैच को तगड़े अंदाज में हाइप किया था। दोनों के बीच WWE ने मेन इवेंट में मैच बुक किया और यह काफी अच्छा रहा। अंत में रोमन ने दिग्गज पर एक तगड़ा स्पीयर लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। रोमन, फिनॉम को WrestleMania में हराने वाले मात्र दूसरे सुपरस्टार हैं। इसके पहले ब्रॉक लैसनर ने दिग्गज को हराने का कारनामा किया था। बता दें कि द अंडरटेकर Hall of Famer हैं और उन्हें 2022 में इंडक्ट किया गया था।

1- WWE WrestleMania में रोमन रेंस ने ऐज को हराया है

youtube-cover

रोमन रेंस ने WWE WrestleMania 37 में बतौर यूनिवर्सल चैंपियन एंट्री की थी। उन्होंने नाईट 2 के मेन इवेंट में एक ट्रिपल थ्रेट मैच में अपने टाइटल को 2022 के Hall of Fame क्लास मेंबर ऐज और डेनियल ब्रायन के खिलाफ दांव पर लगाया था। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से जबरदस्त रहा था। अंत में रोमन ने एक साथ ब्रायन और ऐज दोनों को पिन करके जीत दर्ज की और चैंपियनशिप को रिटेन रखा। ऐज जैसे Hall of Famer को हराना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। मौजूदा समय में ऐज AEW का हिस्सा हैं और वहां पर कोप नाम से काम करते हुए नज़र आ रहे हैं। दूसरी ओर रोमन WWE में अपने प्रदर्शन से बवाल मचा रहे हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications