The Undertaker: द अंडरटेकर (The Undertaker) की रेसलमेनिया (WrestleMania) स्ट्रीक WWE इतिहास की सबसे महान उपलब्धियों में से एक रही, जिसका अंत साल 2014 के मेनिया में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने किया था। अब अंडरटेकर ने खुद बड़ा बयान देते हुए बताया कि किस सुपरस्टार के हाथों उनकी स्ट्रीक का अंत होना चाहिए था।BT Sport को दिए इंटरव्यू में अंडरटेकर ने खुलासा करते हुए बताया कि लैसनर को उस समय इतने बड़े मोमेंट की जरूरत नहीं थी। उनके बजाय रोमन रेंस के हाथों इस स्ट्रीक का अंत होना चाहिए था। The Undertaker ने कहा:"मुझे नहीं लगता कि ब्रॉक लैसनर को उस जीत की जरूरत थी। वो पहले से बहुत बड़े सुपरस्टार थे और शायद ही इस जीत से उन्हें कोई फायदा पहुंचा होगा। अगर ब्रॉक ने ऐसा ना किया होता तो मेरी नज़र में रोमन रेंस के हाथों स्ट्रीक का अंत होना चाहिए था और ये जीत उन्हें बहुत फायदा पहुंचा सकती थी। मुझे लगता है कि ब्रॉक की तुलना में रोमन के लिए ये जीत अधिक महत्व रखती या उनके अलावा किसी अन्य रेसलर के हाथों ऐसा होना चाहिए था।"The Undertaker ने WWE WrestleMania 30 के मैच के फिनिश को बदले जाने पर दिया बड़ा बयानThe Undertaker ने खुलासा किया कि जब वो अरीना में दाखिल हुए तब जीत के बारे में सोच रहे थे। इसी इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इवेंट के दिन तक उनकी जीत के प्लान पर काम किया गया था, लेकिन इवेंट से कुछ घंटे पहले ही विंस मैकमैहन ने प्लान में बदलाव कर दिया था।उन्होंने कहा:"मैं जब एरीना में आया, तब भी मुझे जीत के बारे में पता था। ये शाम की बात है, मैं ड्रेसिंग रूम में बैठा था तभी विंस मैकमैहन आए। मैं जान चुका था कि वो फिनिश को बदलने आए हैं। मैंने उन्हें बताया कि मैं इस फैसले के पक्ष में नहीं हूं क्योंकि मेरी नज़र में ब्रॉक को इस जीत की जरूरत नहीं थी। विंस ने जवाब देते हुए कहा, 'अगर ब्रॉक नहीं तो दूसरा रेसलर कौन है, जो स्ट्रीक को तोड़ सकता है।'"WWE WrestleMania@WrestleManiaThe STREAK is OVER. @BrockLesnar DEFEATS #Undertaker! And we never thought we'd tweet those words. #21and114003439The STREAK is OVER. @BrockLesnar DEFEATS #Undertaker! And we never thought we'd tweet those words. #21and1अंडरटेकर अब रिटायर हो चुके हैं और उन्होंने अपना आखिरी मैच WrestleMania 36 में लड़ा, जहां बोनयार्ड मैच में उन्हें एजे स्टाइल्स पर जीत मिली थी। वहीं पिछले साल उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।