WWE में Roman Reigns के सामने 14 महीनों बाद हुआ भाइयों का रीयूनियन, हजारों फैंस के सामने मिले गले

Ujjaval
WWE SmackDown में उसोज़ का रीयूनियन हुआ (Photo: SK Wresting X Video Screenshot)
WWE SmackDown में उसोज़ का रीयूनियन हुआ (Photo: SK Wresting X Video Screenshot)

The Usos Reunited: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का हालिया एपिसोड काफी जबरदस्त रहा और इसके अंत ने मुख्य रूप से फैंस को खुश कर दिया। दरअसल, जे उसो (Jey Uso) और जिमी उसो 14 महीनों से एक-दूसरे से अलग थे और पिछले कुछ समय में उनके साथ आने के संकेत मिले थे। SmackDown में आखिर उनका रीयूनियन देखने को मिल गया।

Ad

SmackDown में काफी चौंकाने वाली चीजें हुई और मेन इवेंट में टैग टीम टाइटल मैच हुआ। इसमें पहले जिमी उसो ने दखल दिया और फिर रोमन रेंस ने आकर उन्हें बचाया। अंत में जे उसो के इंटरफेरेंस के चलते ब्लडलाइन को हार मिली। जे ने इसी के साथ WWE Raw में मिली चैंपियनशिप हार का बदला ले लिया।

Ad

मैच के बाद कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसकी उम्मीद फैंस को नहीं थी। मोटर सिटी मशीन गन्स सेलिब्रेट करते हुए चले गए लेकिन जे उसो रिंग में ही खड़े हुए थे। जिमी उसो ने स्टेज एरिया से आकर रिंग में कदम रखा। दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को देखा और फिर गले लगा लिया। इसपर एरीना में मौजूद हजारों फैंस की प्रतिक्रिया देखने लायक थी। जिमी और जे की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था।

रोमन रेंस इस बीच स्टेज एरिया पर मौजूद थे और वो सबकुछ देख रहे थे। वो रिंग में नहीं आए लेकिन देखकर लगा कि वो दोनों भाइयों का रीयूनियन देखकर बहुत ज्यादा खुश हुए हैं। जे की नज़र बाद में रोमन रेंस पर भी पड़ी थी। दोनों के बीच बड़ा इतिहास रहा है और ऐसे में देखना होगा कि जे, असली ट्राइबल चीफ को माफ कर पाते हैं, या नहीं।

Ad

WWE SmackDown में जे उसो ने कैसे लिया चैंपियनशिप हार का बदला?

WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच के अंत में रेफरी धराशाई हो गए। इसी बीच टोंगा ब्रदर्स ने चेयर का उपयोग करने का मन बनाया। हालांकि, रिंगसाइड पर जे उसो ने आकर टांगा लोआ पर सुपरकिक लगाई और फिर रिंग में टामा टोंगा पर चेयर से वार किया। उन्होंने टोंगा को स्पीयर भी दिया और इसी चीज का फायदा उठाकर मोटर सिटी मशीन गन्स ने चैंपियन बन गए। जे उसो ने अपनी आईसी टाइटल हार का बदल ले लिया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications