WWE में इसी साल रेसलमेनिया (WrestleMania 38) के बाद फिन बैलर (Finn Balor) को हराकर थ्योरी (Theory) नए यूएस चैंपियन बने थे। वो अभी तक कई बार अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं, लेकिन अब उन्हें एक नया और तगड़ा चैलेंजर मिल गया है।इन दिनों बॉबी लैश्ले ने मौजूदा यूएस चैंपियन की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं। आपको बता दें कि इस हफ्ते Raw में थ्योरी का पोज डाउन सैगमेंट हुआ, जिसमें उन्होंने फैंस की बेइज्जती करने के साथ-साथ जॉन सीना पर भी निशाना साधा। तभी लैश्ले ने पीछे से आकर थ्योरी पर बेबी ऑइल डालने के बाद स्पीयर लगाया और चैंपियनशिप मैच की मांग की।थ्योरी ने चुनौती को स्वीकार जरूर किया, लेकिन लैश्ले को Money in the Bank में टाइटल शॉट पाने के लिए गौंटलेट मैच में 3 सुपरस्टार्स को हराना था। लैश्ले ने गौंटलेट मैच में पहले चैड गेबल, उसके बाद ओटिस और अंत में थ्योरी को हराकर यूएस चैंपियनशिप मैच हासिल कर लिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि लैश्ले के खिलाफ मैच से थ्योरी खुद को कितना फायदा पहुंचा पाते हैं।WWE दिग्गज जॉन सीना बन सकते हैं थ्योरी के अगले दुश्मनWWE@WWE"In 20 years when they celebrate my career, it's gonna make the 20 year @JohnCena celebration look like nothing!"@_Theory1 #WWERaw845182"In 20 years when they celebrate my career, it's gonna make the 20 year @JohnCena celebration look like nothing!"@_Theory1 #WWERaw https://t.co/bkhaMqiUO4आपको याद दिला दें कि कुछ हफ्ते पहले ऐलान किया गया था कि WWE में अपने डेब्यू के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जॉन सीना, 27 जून के Raw एपिसोड में वापसी करने वाले हैं। उनकी वापसी को थ्योरी से भी जोड़ा जा रहा है, जो 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन पर तंज कसते हुए खुद को सबसे महान यूएस चैंपियन बता चुके हैं।वहीं जॉन सीना भी कुछ इंटरव्यूज़ में थ्योरी की तारीफ के साथ-साथ उनपर तंज भी कस चुके हैं। दोनों सुपरस्टार्स के बीच चल रही जुबानी जंग दर्शा रही है कि उनके बीच जल्द ही धमाकेदार मैच देखने को मिल सकता है। ये बात भी स्पष्ट है कि लैश्ले को मोहरा बनाकर थ्योरी को मजबूत दिखाने की कोशिश की जा रही है, इसलिए यह भी संभव है कि उनके जरिए जॉन सीना vs थ्योरी फ्यूड को सेट-अप किया जा सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।