Matches WWE Subtly Teased Royal Rumble for Future: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) प्रीमियम लाइव इवेंट का सफलतापूर्वक अंत देखने को मिल गया है। इस इवेंट के साथ ही अब Road to WrestleMania की शुरुआत देखने को मिल गई है। WWE ने इस शो द्वारा भविष्य से जुड़ी चीजों के लिए भी नींव रख दी, जहां जे उसो और शार्लेट फ्लेयर के पास Royal Rumble मैच जीतने के बाद अब WrestleMania में टॉप चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका है। WWE ने आगे के लिए कुछ अन्य मैच के भी संकेत दिए। इस आर्टिकल में हम 3 बड़े मैचों के बारे में बात करेंगे, जिनके संकेत WWE ने Royal Rumble 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट द्वारा इशारों-इशारों में दिए। 3- WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो vs पेंटा मैच के संकेत Royal Rumble द्वारा मिले View this post on Instagram Instagram Postपेंटा ने WWE में कुछ हफ्तों पहले ही डेब्यू किया था और वो आते ही फैंस के बीच चर्चा का विषय बन चुके हैं। पेंटा एक शानदार लूचाडोर स्टार हैं और फैंस उन्हें रे मिस्टीरियो के खिलाफ देखने के कयास लगा रहे थे। WWE ने अपने मेंस Royal Rumble मैच द्वारा इसके संकेत दे दिए। रे मिस्टीरियो ने पहले नंबर पर रंबल मुकाबले में एंट्री की और दूसरे स्थान पर पेंटा मैच में आ गए। पेंटा और रे ने एक-दूसरे को इसके बाद कड़ी टक्कर दी। उन्होंने कुछ मिनट के एक्शन में ही साबित कर दिया कि अगर दोनों को रिंग में प्रॉपर समय मिल गया, तो वो बवाल मचा सकते हैं। मिस्टीरियो और पेंटा के बीच यहां से WWE ने मैच की नींव रख दी है। दोनों के बीच WWE चाहे, तो WrestleMania 41 जैसे बड़े स्टेज पर मैच बुक कर सकता है। सभी यह मैच देखकर जरूर खुश होंगे। 2- WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच टीज़ हो गया View this post on Instagram Instagram Postस्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने Royal Rumble 2025 के दौरान फैंस को चौंका दिया। DIY और मोटर सिटी मशीन गन्स के बीच WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच देखने को मिला था। दोनों ही टीमों ने प्रभावित किया। अंत में MCMG जीत के करीब थे, तभी स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने दखल दिया और उनकी हार का कारण बन गए। DIY ने चैंपियनशिप रिटेन की और मैच के बाद स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने उनपर भी हमला कर दिया। इसके द्वारा WWE ने अब तीनों टीमों के बीच मैच टीज़ कर दिया है। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का हील रूप देखना काफी रोचक रहने वाला है। DIY और MCMG को उनसे बदला लेना है और इसी कारण स्टोरी अब SmackDown में शुरू हो सकती है। इसी के द्वारा WrestleMania के लिए तीनों टीमों के बीच टैग टीम टाइटल मैच ऑफिशियल किया जा सकता है।1- WWE ने रोमन रेंस vs सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस मैच टीज़ कर दिया है View this post on Instagram Instagram Postमेंस Royal Rumble मैच में सबसे शॉकिंग पल तब आया, जब सीएम पंक ने सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस को एक साथ मैच के बाहर निकाल दिया। इसके बाद लोगन पॉल ने सीएम पंक को एलिमिनेट कर दिया। मैच के बाद सैथ रॉलिंस का गुस्सा फूटा और उन्होंने रोमन रेंस पर दो स्टॉम्प लगाए। इसी बीच सीएम पंक के साथ भी विजनरी का ब्रॉल देखने को मिला। सैथ रॉलिंस इसी के साथ गुस्सा होकर बैकस्टेज चले गए। दूसरी ओर सीएम पंक, रोमन रेंस की ओर गुस्से से बढ़े और फिर बैकस्टेज चले गए। इसके द्वारा WWE ने तीनों के बीच मैच की नींव रख दी है। पंक, रेंस और रॉलिंस तीनों आपस में एक-दूसरे से नफरत करते हैं। WWE ने मेंस Royal Rumble मैच के उनके एलिमिनेशन और एंगल द्वारा WrestleMania के लिए मेगा ट्रिपल थ्रेट मैच के संकेत इशारों में दे दिए हैं और यह काफी शानदार बात है।