Mistakes Avoid Roman Reigns & Cody Rhodes Ahead Bad Blood: WWE बैड ब्लड (Bad Blood 2024) इवेंट के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं। इस शो के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच का ऐलान देखने को मिल गया है। वो WrestleMania XL के बाद पहली बार इन-रिंग एक्शन में नज़र आने वाले हैं। वो इसी बीच अपने पूर्व विरोधी कोडी रोड्स के साथ टीम बनाकर ब्लडलाइन के खिलाफ टैग टीम मैच का हिस्सा बनेंगे। फैंस इस मुकाबले को लेकर बहुत उत्साहित हैं। अभी शो के आयोजन में काफी दिन हैं और ऐसे में WWE अपने इस मैच को SmackDown के शोज़ द्वारा बिल्ड करने की कोशिश करेगा। इसी बीच WWE को कुछ बड़ी गलतियां करने से बचना होगा। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो रोमन रेंस और कोडी रोड्स को Bad Blood 2024 में होने वाले मैच से पहले नहीं करनी चाहिए। 3- WWE SmackDown के किसी शो में रोमन रेंस और कोडी रोड्स का आपस में ही लड़ने लग जाना View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस और कोडी रोड्स एक-दूसरे के बड़े दुश्मन रहे हैं और वो पिछले दो WrestleMania से आमने-सामने आ रहे हैं। रोड्स ने ही रोमन के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत किया था और ऐसे में असली ट्राइबल चीफ के मन में अमेरिकन नाईटमेयर के लिए कड़वाहट होगी। इन सभी चीज़ों के बावजूद Bad Blood से पहले उन्हें अपने मनमुटाव को दूर रखने की कोशिश करनी चाहिए। बिल्डअप के दौरान सोलो सिकोआ पूरी कोशिश करेंगे कि रोमन रेंस और कोडी रोड्स किसी तरह एक-दूसरे पर हमला करे। ऐसे में रोमन और कोडी को इस मामले में गलती नहीं करनी चाहिए। उन्हें Bad Blood से पहले अपने बीच अनबन बढ़ाने के बजाय रिश्ते को बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए। यह चीज़ उन्हें Bad Blood 2024 में होने वाले टैग टीम मैच में फायदा पहुंचा सकती है। 2- WWE दिग्गज रोमन रेंस का कम अपीयरेंस देना और कोडी रोड्स का ब्लडलाइन के खिलाफ अकेला पड़ जाना View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस पार्ट-टाइमर हैं और वो काफी कम मौकों पर ही नज़र आते हैं। इसी वजह से बिल्डअप के दौरान संभव है कि वो कुछ शोज़ में अनुपस्थित हो लेकिन यह बड़ी गलती होगी। अगर रोमन शो का हिस्सा नहीं होंगे, तो उनके Bad Blood के टैग टीम पार्टनर कोडी रोड्स अकेले पड़ जाएंगे। यह चीज़ उनके रिश्ते और टैग टीम के तौर पर तालमेल को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है। यही कारण है कि रोमन रेंस को Bad Blood से पहले आने वाले सभी शोज़ का हिस्सा होना चाहिए। रेंस के रहने से स्टार पावर में सुधार आएगा और कुल मिलाकर WWE को ही बहुत हद तक फायदा मिलेगा। कोडी और रोमन भले ही एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं लेकिन ब्लडलाइन से लड़ने के लिए उन्हें एक-दूसरे की मदद के लिए ब्रॉल के दौरान आगे जरूर आना पड़ेगा। 1- WWE दिग्गज रोमन रेंस और कोडी रोड्स का बिल्डअप के दौरान किसी ब्लडलाइन सदस्य से मैच नहीं होना View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस और कोडी रोड्स की जोड़ी के बीच जरूर तालमेल उतना नहीं है। इसी वजह से उन्हें अच्छे मोमेंटम की जरूरत होगी। अगर किसी एक सुपरस्टार या पूरी टीम को मोमेंटम मिल जाए, तो उनका Bad Blood में होने वाले टैग टीम मैच को लेकर आत्मविश्वास बढ़ जाएगा। इसी वजह से WWE को सिर्फ रोमन-कोडी के ब्लडलाइन के खिलाफ ब्रॉल या कंफ्रंटेशन ही नहीं कराने चाहिए। WWE को रोमन रेंस या कोडी रोड्स का ब्लडलाइन के किसी सदस्य के खिलाफ आने वाले किसी SmackDown में मैच बुक करना चाहिए। अगर कोडी लड़ते हैं, तो रिंगसाइड पर रोमन मौजूद रहकर ब्लडलाइन के दखल को रोक सकते हैं। अगर रोमन एक्शन में नज़र आते हैं, तो यह काफी बड़ी बात होगी। कुल मिलाकर WWE को उनके बीच किसी तरह का मैच बिल्डअप के दौरान बुक करना चाहिए। इससे मैच को हाइप करने में काफी मदद मिलेगी।