Mistakes Made Crown Jewel 2024: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2024) का अंत हो गया है और यह अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इस शो में 6 मैच देखने को मिले और कंपनी ने यहां फैंस का खूब मनोरंजन करने का प्रयास किया। इस शो में हुई कुछ चीजें फैंस को बेहद पसंद आई। इसी बीच कई जगहों पर बुकिंग के मामले में WWE ने गलती कर दी, जिससे कुछ हद तक मजा किरकिरा हो गया। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो Crown Jewel 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट में देखने को मिलीं।3- WWE Crown Jewel में रोमन रेंस की अनडिफिटेड स्ट्रीक का अंत हो जाना View this post on Instagram Instagram PostCrown Jewel इवेंट का आयोजन 2018 से हो रहा है। 2024 के संस्करण के पहले रोमन ने चार बार इस सालाना शो में हिस्सा लिया था। इन सभी मैचों में असली ट्राइबल चीफ की जीत हुई थी। पिछले तीन साल से वो चैंपियनशिप भी सफलतापूर्वक रिटेन कर रहे थे। हालांकि, इस साल रोमन की स्ट्रीक का अंत देखने को मिल गया। उन्होंने उसोज़ के साथ टीम बनाकर नए ब्लडलाइन का सामना किया।मैच में काफी बवाल मचा और अंत में सोलो सिकोआ ने रोमन को समोअन स्पाइक देने के बाद पिन करते हुए जीत प्राप्त कर ली। रोमन की हार स्टोरीलाइन के लिए जरुरी थी लेकिन उनकी Crown Jewel में जीत की चली आ रही स्ट्रीक का अंत होना फैंस को निराश कर गया। यह एक बड़ी गलती है क्योंकि रोमन आने वाले सालों में और जीत दर्ज करके खुद को मिस्टर Crown Jewel का खिताब भी दे सकते थे।2- विमेंस WWE Crown Jewel चैंपियनशिप मैच को सबसे कम समय देना View this post on Instagram Instagram PostWWE Crown Jewel 2024 में 6 मैच देखने को मिले। इस बार मुकाबलों को कम समय दिया गया। हालांकि, विमेंस Crown Jewel चैंपियनशिप मुकाबला काफी अहम था। इसका महत्व था और इसी वजह से WWE को इसे मुख्य आकर्षण बनाना चाहिए था। हालांकि, इसे शो में हुए अन्य मैचों की तुलना में इसे सबसे कम समय दिया गया, जो एक बड़ी गलती है।Crown Jewel में हुए नाया जैक्स और लिव मॉर्गन के इस मैच को सिर्फ 8 मिनट 15 सेकेंड मिले। कोडी और गुंथर का मैच जिस तरह से लंबा चलने और इसके अंत के कारण स्पेशल महसूस हुआ। लिव और नाया का मैच उस तरह महसूस नहीं हुआ। सभी चीजें जल्दबाजी में हो रही थी। WWE ने यहां टाइमिंग के मामले में जरूर बड़ी गड़बड़ी कर दी है। इसे कुछ और मिनट अगर दिए जाते, तो मैच की क्वालिटी बेहतर होती और चैंपियंस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती।1- WWE फैंस को केविन ओवेंस vs कोडी रोड्स मैच देखने के लिए इंतजार करना पड़ेगा View this post on Instagram Instagram Postकेविन ओवेंस ने कोडी रोड्स को धोखा दिया था और इसके बाद से फैंस दोनों को आमने-सामने देखना चाहते हैं। केविन की बाद में रैंडी के साथ दुश्मनी शुरू हो गई और Crown Jewel के लिए मैच कन्फर्म हो गया। फैंस को लगा था कि केविन और रैंडी की स्टोरी सऊदी अरब में होने वाले मैच के साथ खत्म हो जाएगी लेकिन मुकाबला हुआ ही नहीं है।केविन और रैंडी के बीच मैच Crown Jewel में भले नहीं हुआ लेकिन WWE अब इस स्टोरी को आगे जारी रख सकता है। वो Survivor Series या Saturday Night Main Event शो में लड़ते हुए नज़र आ सकते हैं। ऐसे में जो फैंस केविन की कोडी के साथ स्टोरीलाइन और मैच का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए बुरी खबर है। उन सभी प्रशंसकों का इंतजार अब बढ़ने वाला है। यह सही मायने में एक बड़ी गलती है। कोडी और केविन के बीच अगर अब सीधा अगले साल मैच हो, तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए।