3 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE Bad Blood 2024 के दौरान चौंकाने वाली वापसी करके फैंस को तोहफा दिया है

WWE Bad Blood 2024 में हुई कुछ धमाल वापसी (Photo: WWE.com and WWE Instagram reel screenshot)
WWE Bad Blood 2024 में हुई कुछ धमाल वापसी (Photo: WWE.com and WWE Instagram reel screenshot)

Bad Blood 2024 Returns: WWE बैड ब्लड (Bad Blood 2024) अब खत्म हो गया है। इस इवेंट के दौरान कुछ बड़े नामों ने फैंस के सामने वापसी करके उन्हें जबरदस्त एंटरटेनमेंट प्रदान किया। इनमें से कुछ का इस्तेमाल मैच के दौरान देखने को मिला जबकि कुछ के चलते मैच बेनतीजा खत्म हुआ। वहीं फैंस को शो के अंतिम पलों में दिग्गज द रॉक (The Rock) की वापसी देखने को मिली, जिससे शो का समा ही बदल गया। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने WWE Bad Blood 2024 के दौरान चौंकाने वाली वापसी करके फैंस को तोहफा दिया है।

Ad

#3 जिमी उसो ने WWE Bad Blood 2024 के मेन इवेंट के दौरान वापसी की

Ad

जिमी उसो 12 अप्रैल 2024 को हुए SmackDown के बाद से ही WWE टीवी से दूर हैं। इस शो में उनपर सोलो सिकोआ और WWE डेब्यू कर रहे टामा टोंगा ने हमला कर दिया था। Bad Blood 2024 के मेन इवेंट में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू का मुकाबला रोमन रेंस और कोडी रोड्स से हो रहा था।

इस मैच के दौरान ऐसा पल आया जहां टामा टोंगा और टांगा लोआ रिंग के किनारे मौजूद थे, जबकि वहीं सोलो, रोमन पर हमला करने के साथ ही बदजबानी कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें रिंगसाइड जैकेट और मास्क में एक शख्स नजर आया। उन्होंने जबतक इशारा किया तबतक जिमी ने टामा और टांगा पर हमला कर दिया था। बाद में जिमी के कारण ही रोमन की जीत हुई।

#2 राकेल रॉड्रिगेज़ ने WWE में महीनों बाद वापसी की है

Ad

राकेल रॉड्रिगेज़ ने WWE Bad Blood 2024 के दौरान उस समय वापसी की, जब लिव मॉर्गन अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को रिया रिप्ली के खिलाफ डिफेंड कर रही थीं। 18 मार्च 2024 को एक्टिव रोस्टर से दूर की गईं राकेल ने जब रिंग में वापसी की, तो उसके चलते यह चैंपियनशिप मैच डिसक्वालिफकेशन में खत्म हो गया था।

इससे भी ज्यादा बुरी बात यह थी कि उन्होंने अपने आसपास हो रही चीजों का ध्यान नहीं दिया। राकेल ने रिया को चिंगोना बॉम्ब हिट किया और फिर लिव को रिप्ली पर धकेल दिया, जबकि बेल पहले ही बज चुकी थी और मैच खत्म हो चुका था। फैंस ने भी उन्हें कोई रिएक्शन नहीं दिया था।

#1 द रॉक ने WWE Bad Blood 2024 में वापसी करके फैंस को तोहफा दिया

Ad

द रॉक 8 अप्रैल 2024 को हुए Raw के बाद से ही WWE रिंग से दूर थे। द फाइनल बॉस Bad Blood के अंतिम पलों में तब नज़र आए, जब रोमन रेंस और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के खिलाफ अपना मैच जीत लिया था। रॉक ने बिना कुछ कहे बस एक, दो, तीन का इशारा किया और वह वापस बैकस्टेज चले गए।

रॉक ने वापसी से पहले और बाद में सोशल मीडिया पर फैंस का मनोरंजन किया। फैंस के लिए उनका वापस आना किसी तोहफे से कम नहीं था। अब यह देखना होगा कि द पीपल्स चैंपियन SmackDown में नजर आकर रोमन रेंस और कोडी रोड्स को क्या जवाब देते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications