3 शर्तें जो WWE ने SummerSlam 2024 में Damian Priest vs Gunther वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जोड़नी चाहिए

WWE
WWE SummerSlam में होगा धमाकेदार मुकाबला (Photo: WWE.com)

Stipulations Should Add Damian Priest vs Gunther Match: WWE SummerSlam 2024 बहुत नजदीक है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को गुंथर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इन दोनों की राइवलरी ने अब तेज रफ्तार पकड़ ली है।

Ad

पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में प्रीस्ट और गुंथर के बीच तगड़ा ब्रॉल हुआ था। कंपनी को इस मैच को और ज्यादा मजेदार बनाने के लिए कुछ शर्त जरूर जोड़नी चाहिए। इस आर्टिकल में हम उन तीन शर्तों के बारे में बात करेंगे जो WWE द्वारा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जोड़नी चाहिए।

#3 WWE SummerSlam 2024 में डेमियन प्रीस्ट और गुंथर को फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच लड़ना चाहिए

Ad

आपने देखा होगा जब भी WWE रिंग में फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच हुआ है तब फैंस ज्यादा उत्सुक दिखे हैं। इसका एक कारण ये है कि इस मैच में सुपरस्टार्स क्राउड के बीच लड़ते हुए नज़र आते हैं। इसके अलावा कई बार स्टार्स बैकस्टेज भी पहुंच जाते हैं।

इन चीजों से फैंस का ध्यान मैच में बना रहता है। WWE को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में इस शर्त को जोड़ना चाहिए। अगर गुंथर और डेमियन का अच्छा प्रदर्शन रहा तो फैंस इस मुकाबले को लंबे समय तक याद रखेंगे।

#2 WWE ने जजमेंट डे को रिंगसाइड से बैन करना चाहिए

Ad

फैंस SummerSlam में हमेशा तगड़े मुकाबले देखना चाहते हैं। गुंथर और डेमियन प्रीस्ट के मैच में किसी की भी दखलअंदाजी नहीं होनी चाहिए। एकदम क्लियर नतीजा इसका आना चाहिए। इसके लिए कंपनी को जजमेंट डे को रिंगसाइड से बैन करना होगा।

डेमियन का साथ देने के लिए रिया रिप्ली, जेडी मैकडॉना, फिन बैलर और डॉमिनिक मिस्टीरियो आ सकते हैं। इनमें से किसी ने भी दखल दिया तो फिर मैच में मजा नहीं आएगा। फैंस एक साफ-सुथरा मुकाबला देखने की हसरत रखते हैं। कंपनी को ये शर्त इस मैच में जरूर जोड़नी चाहिए।

#1 WWE SummerSlam में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होना चाहिए

Ad

आपको याद होगा SummerSlam 2022 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुआ था। इस मुकाबले ने खूब वाहवाही लूटी थी। WWE को इस बार ये शर्त गुंथर और प्रीस्ट के बीच होने वाले मैच में जोड़नी चाहिए।

लास्ट मैन स्टैंडिंग शर्त जोड़ने से ये पता चल जाएगा कि कौन सुपरस्टार सबसे बेहतर है। दोनों सुपरस्टार इस शर्त के बाद एक-दूसरे की हालत खराब कर सकते हैं। मुकाबले में जीत के लिए दोनों पूरी ताकत लगाएंगे। इसके बाद जो रिजल्ट आएगा उससे फैंस भी संतुष्ठ होंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications