3 बड़ी स्टोरीलाइन जिन्हें WWE को जल्द ही खत्म करने की सख्त जरूरत है

WWE में हर कहानी का अंत होता है (Photos: WWE.com)
WWE में हर कहानी का अंत होता है (Photos: WWE.com)

Storylines that need to end quickly: WWE में हर स्टोरी का अंत होता है। इस समय कंपनी में जो स्टोरी चल रही हैं, उनमें से कुछ ऐसी हैं जो फैंस को पसंद नहीं आ रही हैं। इसके बावजूद उनको जारी रखा रहा है। इनसे किसी को कोई फायदा नहीं हो रहा है लेकिन ना जाने किन वजहों से इसको रोका नहीं गया है।

Ad

ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि कौन सी हैं, वह स्टोरी जिन्हें रोका जाना चाहिए। ऐसा इनको खत्म करके किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन बड़ी स्टोरीलाइन के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें WWE को जल्द ही खत्म करने की सख्त जरूरत है।

#3 WWE की टैग टीम ए-डाउन टाउन अंडर की स्टोरी खत्म करने की जरूरत है

Ad

ए-डाउन टाउन अंडर ने WrestleMania XL में SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी जिन्हें बाद में बदल दिया गया और उन्हें WWE टैग टीम चैंपियनशिप कहा जाने लगा। ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर की इस टैग टीम ने अपने टाइटल को Money in the Bank 2024 से पहले वाले SmackDown में खो दिया था।

इस दौरान वॉलर ने थ्योरी को हमेशा ही मुश्किल, में डाला लेकिन हालिया SmackDown एपिसोड में ऑस्टिन ने ग्रेसन को अगले हफ्ते वाले शो में केविन ओवेंस के खिलाफ बुक करा दिया है। उनके बीच काफी समय से अनबन चल रही है। यह शायद इस टैग टीम में दरार डालने का आखिरी पड़ाव है। अब फैंस उनकी स्टोरीलाइन से बोर हो रहे हैं। कंपनी को इस टैग टीम को खत्म करने की सख्त जरूरत है।

#2 एलए नाइट और सैंटोस इस्कोबार की स्टोरी को WWE ने कुछ ज्यादा ही खींच दिया है

Ad

एक स्टोरी तब सही लगती है, जब उसमें फैंस को खुशी मिल रही हो और ऐसा एलए नाइट और सैंटोस इस्कोबार की स्टोरी को देखकर नहीं कहा जा सकता है। आप सोचिए कि एक समय पर इन्होंने एक ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ा था, जहां इनके साथ बॉबी लैश्ले भी थे।

अब वो इस समय ऐसी स्टोरी का हिस्सा हैं, जहां सैंटोस ने हालिया SmackDown एपिसोड में एंड्राडे को हराकर एलए नाइट की यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर होने का सम्मान पा लिया है। इनके मैच को Bash in Berlin 2024 में करके WWE को इसे खत्म करने की जरूरत है क्योंकि इसको कोई पसंद नहीं कर रहा है।

#1 कैरियन क्रॉस को अब न्यू डे को तोड़ने की कोशिश WWE में बंद कर देनी चाहिए

Ad

जब मई के महीने में WWE ड्राफ्ट खत्म हुआ, तबसे ही कैरीयन क्रॉस ने न्यू डे को तोड़ने का प्रयास किया है। वह इसके लिए ज़ेवियर वुड्स को मोहरा बनाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन इस स्टोरी में किसी को कोई मजा नहीं आ रहा है। यह स्टोरी काफी समय से चल रही है।

ऐसे में ओडिसे जॉन्स का हालिया Raw एपिसोड में नजर आकर न्यू डे और क्रॉस के ग्रुप मेंबर्स AOP के बीच में हो रहे मैच के बाद के बवाल में द फाइनल टेस्टामेंट की हालत खराब करने से इस स्टोरी को कोई फायदा होते हुए नहीं दिख रहा है। WWE को इस एंगल को जल्द ही खत्म करना चाहिए।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications