Upets Can Happen Roman Reigns Bloodline WarGames Match: WWE Survivor Series के आयोजन में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा हुआ है। फैंस को तगड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट देखने को मिलेगा। शो में कुल पांच मुकाबले होंगे। दो WarGames मैच के साथ-साथ तीन चैंपियनशिप डिफेंड की जाएंंगी। बड़े सुपरस्टार्स का जलवा शो में देखने को मिलेगा। ब्लडलाइन WarGames मैच के लिए सभी फैंस उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस मुकाबले में कुछ भी बवाल हो सकता है। खैर इस आर्टिकल में हम उन 3 बड़े उलटफेरों के बारे में बात करेंगे जो आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में होने वाले रोमन रेंस (Roman Reigns) के ब्लडलाइन WarGames मैच में देखने को मिल सकते हैं।#3 क्या WWE Survivor Series 2024 में ब्रॉन्सन रीड उठाएंगे बड़ा कदम? View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन्सन रीड ने पिछले कुछ महीनों में एक मॉन्स्टर के रूप में बहुत अच्छा काम किया है। कुछ हफ्ते पहले उन्होंने SmackDown में एंट्री कर नई ब्लडलाइन को ज्वाइन किया। ब्लडलाइन WarGames मैच में वो सोलो सिकोआ की टीम में रहेंगे। रीड अपने मॉन्स्टर कैरेक्टर को और मजबूत बनाने के लिए Survivor Series में चौंकाने वाला कदम उठा सकते हैं। हो सकता है कि वो गुस्से में आकर सोलो सिकोआ के ऊपर ही अटैक कर दें। ऐसा हुआ तो फिर ये बहुत बड़ा उलटफेर फैंस को देखने को मिलेगा। #2 WWE Survivor Series 2024 में रोमन रेंस को धोखा दे सकते हैं पॉल हेमनपिछले हफ्ते SmackDown में पॉल हेमन ने वापसी। उन्होंने सीएम पंक की वापसी भी कराई। ब्लडलाइन WarGames मैच में रोमन रेंस की टीम का हिस्सा पंक होंगे। हेमन के इरादे इस बार रेंस के लिए सही नहीं लग रहे हैं। ब्लडलाइन WarGames मैच में पॉल हेमन बहुत बड़ा उलटफेर कर सकते हैं। वो रोमन रेंस को धोखा देकर सभी को चौंका सकते हैं। इसके बाद पंक के साथ हेमन आगे अपनी जोड़ी बना सकते हैं। ऐसा होने की संभावना बहुत ज्यादा लग रही है। #1 WWE Survivor Series 2024 में सैथ रॉलिंस मचा सकते हैं बवालब्लडलाइन WarGames मैच में सैथ रॉलिंस की दखलअंदाजी देखने को मिल सकती है। इस चीज के चांस बहुत ज्यादा हैं। सभी को लग रहा है कि वो सीएम पंक के ऊपर अटैक करेंगे लेकिन बड़ा उलटफेर भी देखने को मिल सकता है। ऐसा ना हो कहीं रोमन रेंस के ऊपर ही रॉलिंस अटैक कर दें। आप सभी जानते हैं कि वो रोमन को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। द उसोज़ और सैमी ज़ेन ने उनसे असली राइवलरी का साथ देने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। ये भी हो सकता है कि वो ब्रॉन्सन रीड को अपना शिकार बनाएं। हाल ही में उनकी और रीड की राइवलरी जबरदस्त रही थी।