3 ब्लॉकबस्टर मैच जिनके संकेत WWE Bad Blood 2024 से मिले

WWE Bad Blood में द रॉक ने वापसी कर चौंकाया (Photo: WWE.com)
WWE Bad Blood में द रॉक ने वापसी कर चौंकाया (Photo: WWE.com)

Blockbuster Matches That WWE Teased: WWE Bad Blood 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट में मौजूद सभी सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन कर फैंस का खूब मनोरंजन किया। द रॉक और जिमी उसो ने शानदार वापसी कर सभी का दिल जीता। मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स ने सोलो सिकोआ और जेकब फाटू को हराकर धमाकेदार जीत हासिल की। इसके अलावा भी इवेंट में तगड़े मुकाबले देखने को मिले। इस आर्टिकल में हम उन तीन ब्लॉकबस्टर मैचों के बारे में बात करेंगे जिनके संकेत Bad Blood से मिले हैं।

Ad

#3 WWE Bad Blood में गोल्डबर्ग और गुंथर के बीच दुश्मनी छेड़ी गई

Ad

गोल्डबर्ग और उनके बेटे की Bad Blood में उपस्थिति देखने को मिली। मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने पिछले महीने 9 सितंबर को हुए Raw के एपिसोड में ब्रेट हार्ट की उपस्थिति के दौरान गोल्डबर्ग का संदर्भ दिया था।

Bad Blood में द रिंग जनरल ने गोल्डबर्ग का ये बात कहकर मजाक उड़ाया कि वो एक प्रोफेशनल रेसलर होने की तुलना में एक बेहतर पिता होंगे। इसके बाद हॉल ऑफ फेमर को गुस्सा आ गया। वो रिंग में आने वाले थे लेकिन सिक्योरिटी ने रोक लिया। सैमी ने अचानक आकर फिर गुंथर पर अटैक किया। यहां से इस बात के संकेत मिल चुके हैं बहुत जल्द फैंस को रिंग जनरल और गोल्डबर्ग के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

#2 राकेल रॉड्रिगेज़ की वजह से WWE Bad Blood में रिया रिप्ली को हुआ नुकसान

Ad

WWE Bad Blood में लिव मॉर्गन ने अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप रिया रिप्ली के खिलाफ डिफेंड की। मैच के दौरान डॉमिनिक मिस्टीरियो शार्क केज में बंद थे। मुकाबला अच्छा जा रहा था लेकिन अंत में राकेल रॉड्रिगेज़ ने वापसी कर मामला खराब कर दिया। उन्होंने रिया के ऊपर हमला किया।

आप सभी को पता है कि लिव और रॉड्रिगेज़ ने टैग टीम में काम किया था। दोनों ने दो बार विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती। Bad Blood में वापसी के बाद राकेल अब रिप्ली के खिलाफ राइवलरी के लिए तैयार लग रही हैं। दोनों के बीच आगामी किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में मुकाबला हो सकता है।

#1 क्या WWE रिंग में होगा कोडी रोड्स और द रॉक के बीच वन-ऑन-वन मुकाबला?

Ad

Bad Blood के मेन इवेंट में रोमन रेंस और कोडी रोड्स ने सोलो सिकोआ और जेकब फाटू को हराया। जिमी उसो ने वापसी कर रोमन और कोडी की मदद की। शो खत्म होने से पहले अचानक द रॉक ने भी एंट्री की। वो स्टेज एरिया में आए और कुछ इशारा करके चले गए।

WrestleMania XL के बाद Raw के पहले एपिसोड में द रॉक ने कहा था कि वो कोडी रोड्स के लिए जल्द वापसी करेंगे। ऐसा लग रहा है कि अब उन्होंने कोडी के साथ राइवलरी जारी रखने के लिए एंट्री कर ली है। आने वाले महीनों में दिग्गज का द अमेरिकन नाईटमेयर के साथ मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications