3 मौजूदा चैंपियन जिनसे CM Punk का मैच WWE को पैसों के मामले में छप्परफाड़ कमाई कराएगा

Ujjaval
सीएम पंक का कुछ चैंपियन से लड़ना WWE को फायदा करा सकता है (Photo: WWE.com)
सीएम पंक का कुछ चैंपियन से लड़ना WWE को फायदा करा सकता है (Photo: WWE.com)

CM Punk Potential Match With Current Champions Beneficial for WWE: WWE दिग्गज सीएम पंक (CM Punk) ने पिछले साल कंपनी में वापसी की थी और इसके बाद से वो चर्चा का विषय हैं। वो एक फैन फेवरेट स्टार हैं और सभी उन्हें पसंद करते हैं। पंक जिस स्टोरीलाइन का हिस्सा बनते हैं, वो चर्चा का विषय बन जाती है। हाल ही में उनकी ड्रू मैकइंटायर के साथ स्टोरी को 'राइवलरी ऑफ द ईयर' का खिताब मिला है। इससे पैसों के मामले में भी WWE को फायदा हुआ होगा। कुछ ऐसे स्टार्स हैं, जिनसे पंक की स्टोरी कंपनी के लिए फायदेमंद होगी। इस आर्टिकल में हम 3 मौजूदा चैंपियन के बारे में बात करेंगे, जिनसे सीएम पंक का मैच WWE को पैसों के मामले में छप्परफाड़ कमाई कराएगा।

Ad

3- WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर और सीएम पंक का मैच पैसों के मामले में कराएगा फायदा

Ad

ब्रॉन ब्रेकर ने 2024 में मेन रोस्टर डेब्यू किया था और वो आते ही फैंस के बीच लोकप्रिय हो गए। ब्रेकर अपने खतरनाक अंदाज और जबरदस्त स्किल्स के कारण तेजी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं और वो मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी हैं। उन्होंने SummerSlam में पहली बार इसे जीता था। ब्रॉन ब्रेकर को देखने के लिए फैंस उत्साहित होते हैं। इसी वजह से उनसे जुड़ी वीडियो पर हमेशा फैंस के व्यूज अन्य नए स्टार्स के मुकाबले ज्यादा रहते हैं।

साफ तौर पर ब्रेकर अपने मिड कार्ड टाइटल रन से ही सभी का ध्यान खींचने में सफल हो रहे हैं। अगर उन्हें सीएम पंक से मैच मिल गया, तो उनके लिए चीजें बेहतर हो जाएंगी। ब्रॉन खतरनाक स्टार हैं और सीएम पंक काफी अनुभवी है। इसी वजह से रिंग में उनकी जुगलबंदी देखने लायक होगी। यह स्टोरीलाइन आसानी से ज्यादा फैंस को आकर्षित करेगी और कुल मिलाकर WWE को पैसों के मामले में छप्परफाड़ फायदा होगा।

2- WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर से सीएम पंक का मैच बेहतरीन हो सकता है

youtube-cover
Ad

ड्रू मैकइंटायर के साथ स्टोरीलाइन के दौरान एक मौके पर सीएम पंक ने गुंथर को ललकारा था और वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए चैलेंज किया था। हालांकि, पंक और गुंथर की स्टोरी उस समय शुरू नहीं हो पाई। इसके बाद गुंथर ने भी पंक के थीम सॉन्ग के कुछ शब्द उपयोग करके उनसे मैच लड़ने के संकेत दे दिए थे। यह सभी चीजें एक तरह से बता रही हैं कि गुंथर और सीएम पंक के बीच मैच जरूर प्लान किया गया है लेकिन अभी यह होल्ड पर है।

गुंथर ने टॉप स्टार के रूप में काफी जल्दी अपना नाम बना लिया और वो रिंग में हमेशा तगड़े मैच देने के लिए जाने जाते हैं। दूसरी ओर सीएम पंक बेहतरीन रेसलर हैं और वो फैंस को आकर्षित करने का दम रखते हैं। गुंथर माइक पर काफी ज्यादा बेहतर हो गए हैं और इसी वजह से सीएम पंक के साथ उनकी दुश्मनी जोरदार रह सकती है। यह फैंस के बीच चर्चा एक विषय रह सकती है और अगर ऐसा हुआ, तो ज्यादा से ज्यादा लोग इसकी ओर आकर्षित होंगे। इससे WWE को ही फायदा मिलेगा।

1- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स और सीएम पंक का मैच कमाल कर सकता है

youtube-cover
Ad

कोडी रोड्स और सीएम पंक दोनों ही मौजूदा समय पर बेबीफेस हैं। हालांकि, दोनों के बीच मैच काफी ज्यादा कमाल कर सकता है। इसके संकेत उस समय मिले थे, जब एक Raw के एपिसोड में कोडी रोड्स और सीएम पंक के बीच प्रोमो सैगमेंट में बहस देखने को मिली थी। उस प्रोमो को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। बेबीफेस होने के बावजूद उन्होंने एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ा था।

WWE ने इस सैगमेंट द्वारा उनके बीच मैच की नींव रख दी थी। कोडी रोड्स और सीएम पंक दोनों ही बड़े स्टार हैं और कंपनी को उनसे काफी फायदा होता है। इसी वजह से जब दोनों आखिर एक-दूसरे के खिलाफ बेहतरीन स्टोरीलाइन के तहत आमने-सामने आएंगे, तो पैसों के मामले में WWE पर छप्परफाड़ बारिश होगी। इसी वजह से WWE को मौका देखकर 2025 में रोड्स और पंक के बीच मैच बुक करना चाहिए।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications