3 मौजूदा चैंपियन जिन्हें WWE Survivor Series 2024 का हिस्सा नहीं बनाया गया, तो फैंस का गुस्सा फूटेगा

Ujjaval
WWE Survivor Series में चैंपियनशिप मैच होने चाहिए (Photo: Bron Breakker & Cody Rhodes Instagram)
WWE Survivor Series में चैंपियनशिप मैच होने चाहिए (Photo: Bron Breakker & Cody Rhodes Instagram)

Champions Not Booked Survivor Series Make Fans Angry: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) इवेंट के लिए फैंस का उत्साह अलग लेवल पर हैं। इस शो के लिए मेंस और विमेंस WarGames मैच का ऐलान देखने को मिल गया है। शो में गुंथर (Gunther) और डेमियन प्रीस्ट का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच भी हो रहा है। बता दें कि मेन रोस्टर के विमेंस डिवीजन की सभी चैंपियन विमेंस WarGames मैच का हिस्सा हैं। कुछ ऐसे चैंपियन हैं, जो कनाडा में होने वाले इस शो में जगह डिजर्व करते हैं और अगर उन्हें चांस नहीं मिला, तो सभी निराश हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 मौजूदा चैंपियन के बारे में बात करेंगे, जिन्हें Survivor Series 2024 का हिस्सा नहीं बनाया गया, तो फैंस का गुस्सा फूटेगा।

Ad

3- WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एलए नाइट को मिलना चाहिए Survivor Series 2024 में बड़ा मौका

Ad

एलए नाइट ने SummerSlam 2024 में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी और इसके बाद से उनका रन काफी अच्छा रहा है। नाइट को फैंस द्वारा तगड़ा रिएक्शन मिलता है। उनका Crown Jewel 2024 में हुआ ट्रिपल थ्रेट यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल मैच बेहतरीन था। इससे पता चला कि मेगास्टार को लगातार बड़े शोज़ का हिस्सा बनना चाहिए।

एलए नाइट पर हालिया SmackDown के एपिसोड में वापसी कर रहे शिंस्के नाकामुरा ने हमला किया था। यह चीज काफी पसंद की गई थी और WWE को अब इन दोनों के बीच यूएस टाइटल के लिए मैच बुक करना चाहिए। कनाडा का क्राउड काफी अच्छा होता है और ऐसे में नाइट को Survivor Series में फैंस से तगड़ा रिएक्शन मिल सकता है। फैंस भी मेगास्टार को वहां देखकर खुश होंगे। अगर नाइट शो में नज़र नहीं आए, तो फैंस निराश हो सकते हैं।

2- ब्रॉन ब्रेकर को WWE Survivor Series का हिस्सा बनना चाहिए

Ad

ब्रॉन ब्रेकर को WWE द्वारा उतने प्रीमियम लाइव इवेंट में बुक नहीं किया जाता है। वो पिछले कुछ PLE मिस करते हुए नज़र आए हैं और यह अच्छी चीज नहीं है। ब्रॉन ब्रेकर को तगड़ी बुकिंग मिलने के साथ ही बड़े स्टेज पर खुद को साबित करने का मौका भी मिलना चाहिए। इसी वजह से ब्रॉन ब्रेकर को अगले इवेंट Survivor Series 2024 में शामिल किया जाना चाहिए। ब्रॉन ब्रेकर के पास इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप है।

ब्रेकर की इस समय शेमस और लुडविग काइजर के साथ स्टोरीलाइन चल रही है। तीनों जबरदस्त स्टार्स हैं और मिलकर शो में चार चांद लगा सकते हैं। इसी वजह से उनके बीच एक ट्रिपल थ्रेट इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल मैच बुक किया जाना चाहिए। ब्रॉन ब्रेकर को अगर इस बार भी WWE ने PLE से दूर रखा, तो फैंस का गुस्सा फूटेगा और WWE यह चीज बिल्कुल नहीं चाहेगा।

1- WWE चैंपियन कोडी रोड्स को अगले इवेंट में नज़र आना चाहिए

Ad

कोडी रोड्स मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं और वो लगातार अपने प्रदर्शन द्वारा फैंस का दिल जीत रहे हैं। कोडी रोड्स ने काफी समय से अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को दांव पर नहीं लगाया है और फैंस इसकी आलोचना कर रहे हैं। उनकी केविन ओवेंस के साथ स्टोरीलाइन तैयार है और इसे आगे बढ़ाने का अभी समय है।

Survivor Series 2024 से पहले दो SmackDown के एपिसोड बचे हैं और ऐसे में कोडी रोड्स को इस शो के लिए बुक करना ही सबसे अच्छा फैसला होगा। रोड्स के पास स्टार पावर है और वो अपने दम पर शो को देखने लायक बना सकते हैं। इसके साथ ही कोडी रोड्स का आखिर एक टाइटल डिफेंस भी देखने को मिल जाएगा। केविन और कोडी का पिछला मैच काफी अच्छा था और यह ज्यादा बेहतर हो सकता है। अगर रोड्स इवेंट से दूर रहेंगे, तो फैंस गुस्सा हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications