3 मौजूदा सुपरस्टार्स जिनका WWE Survivor Series में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है

WWE में Survivor Series ने कई रेसलर्स को रिकॉर्ड बनाने का मौका दिया है (Photos: WWE.com)
WWE Survivor Series में कुछ मौजूदा स्टार्स का दबदबा है (Photos: WWE.com)

Current WWE Stars Successful at Survivor Series: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2024) है। इस इवेंट के दौरान पिछले 37 सालों में कई दिग्गजों ने धमाल मचाया हुआ है और उनमें से कुछ अब भी WWE का हिस्सा हैं। इसके चलते ऐसा संभव है कि अभी और भी कीर्तिमान बनें और फैंस को कुछ बेहद शानदार पल देखने को मिलें। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जो Survivor Series इतिहास में बेहद सफल हैं।

Ad

#3 WWE दिग्गज रोमन रेंस ने Survivor Series में सबको डॉमिनेट किया है

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस के 2020 के बाद से लेकर अबतक के समय को अगर हटा दें, तब भी उन्होंने जिस तरह से Survivor Series को डॉमिनेट किया है वह काबिलेतारीफ है। वह इस साल WarGames मैच का हिस्सा हैं। रोमन ने 2013 में हुए ट्रेडिशनल Survivor Series एलिमिनेशन मैच में अपने सभी विरोधियों को बाहर किया था। उस मैच में उनके साथ द शील्ड मेंबर्स डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस थे। इसके साथ ही सिजेरो और जैक स्वैगर थे और सबने मिलकर कोडी रोड्स, गोल्डडस्ट, द उसोज़ और रे मिस्टीरियो को हराया था। इसके साथ ही 2015 में रोमन ने डीन को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। 2019 में भी उनकी टीम SmackDown के लिए जीत यादगार थी। इसके अलावा पिछले कुछ शोज़ में उनकी अपीयरेंस तगड़ी रही है।

#2 WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन को मिस्टर Survivor Series कहा जा सकता है

Ad

रैंडी ऑर्टन ने Survivor Series में होने वाले ट्रेडिशनल मैच में 2003, 2004 और 2005 में सर्वाइव किया था। वहीं 2010 में उन्होंने अपनी WWE चैंपियनशिप को वेड बैरेट के खिलाफ डिफेंड और रिटेन किया था। इस मैच में जॉन सीना स्पेशल गेस्ट रेफरी थे। इस मैच की शर्त यह थी कि अगर रैंडी ऑर्टन जीतते हैं तो जॉन को फायर कर दिया जाएगा और अगर वेड जीतते हैं, तो सीना को नेक्सस से हटा दिया जाएगा। 2013 में रैंडी अपनी WWE चैंपियनशिप को बिग शो के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। उन्होंने इसको रिटेन किया था।

#1 WWE दिग्गज जॉन सीना ने आठ साल तक एक भी Survivor Series मैच नहीं हारा

जॉन सीना के नाम तो कई WWE रिकॉर्ड हैं लेकिन अब कंपनी से रिटायरमेंट की घोषणा कर चुके दिग्गज ने 2003 से 2011 तक किसी भी Survivor Series मैच में मात नहीं पाई थी। यह हैरान करने वाली बात है लेकिन एकदम सच है क्योंकि दिग्गज ने अपने किसी भी मैच में हार नहीं प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने ट्रेडिशनल Survivor Series मैच भी लड़े, कर्ट एंगल के खिलाफ WWE चैंपियनशिप भी डिफेंड की और यहां तक कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए क्रिस जैरिको को हराया पर कभी हार नहीं पाई। अब ऐसा रिकॉर्ड बना पाना बेहद मुश्किल है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications