3 खतरनाक रेसलर्स जिन्हें शायद WWE में Brock Lesnar के खिलाफ मैच लड़ने का मौका नहीं मिलेगा 

WWE, Brock Lesnar, Bronson Reed, Oba Femi, Uncle Howdy,
WWE में ब्रॉक लैसनर की कब वापसी होगी? (Photo: WWE.com)

Wrestlers Won't Get Chance To Fight Brock Lesnar: WWE इतिहास में कई खतरनाक रेसलर्स रह चुके हैं और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) भी उन्हीं में से एक हैं। देखा जाए तो कुछ ही सुपरस्टार्स को ब्रॉक पर दबदबा बनाने में कामयाबी मिल पाई। WWE में जब भी नए खतरनाक रेसलर्स आते हैं तो उनमें से कुछ को ब्रॉक के खिलाफ मैच लड़कर अपनी प्रतिभा दिखाने का भी मौका दिया जाता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 खतरनाक रेसलर्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें शायद WWE में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ने का मौका नहीं मिलेगा।

Ad

3- WWE में ओबा फेमी vs ब्रॉक लैसनर मैच नहीं हो पाएगा?

Ad

ओबा फेमी डेब्यू के बाद से ही NXT में अनडिफिटेड रहे हैं। बता दें, ओबा 267 दिनों से नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बने हुए हैं। देखा जाए तो फेमी भी ब्रॉक लैसनर की तरह अपने प्रतिद्वंदियों को डॉमिनेट करने के लिए जाने जाते हैं। यही नहीं, वो लैसनर की तरह काफी ताकतवर भी हैं।

यही कारण है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच कराने का मतलब बनता है। हालांकि, ओबा फेमी को मेन रोस्टर में लाने के कोई संकेत नहीं दिए गए हैं। ब्रॉक लैसनर का करियर खत्म होने में भी कुछ ही साल रह गए हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि फेमी के मेन रोस्टर में आकर खुद को बड़े मैचों के लिए तैयार करने से पहले ही लैसनर रिटायर हो सकते हैं।

2- WWE में अंकल हाउडी को ब्रॉक लैसनर का सामना करने का मिलेगा मौका?

Ad

अंकल हाउडी WWE में मौजूदा समय में Wyatt Sick6 फैक्शन के लीडर बन चुके हैं। हाउडी को मौजूदा समय में खतरनाक रेसलर के रूप में पेश किया जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि Wyatt Sick6 लीडर को आने वाले समय में बड़ी स्टोरीलाइंस का भी हिस्सा बनाया जा सकता है।

हालांकि, अंकल हाउडी को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ने का शायद ही मौका मिलेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि हाउडी साइज और ताकत के मामले में लैसनर के आगे कही नहीं टिकते हैं। इस वजह से वो ब्रॉक से सामना होने पर कमजोर नज़र आ सकते हैं। देखा जाए तो हाउडी सुपरनैचुरल सुपरस्टार हैं इसलिए कंपनी उन्हें कमजोर दिखाने का जोखिम शायद ही उठाएगी।

1- WWE में ब्रॉन्सन रीड का ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच शायद नहीं होगा

Ad

ब्रॉन्सन रीड को लंबे समय से काफी खतरनाक दिखाया जा रहा है। बता दें, रीड का Raw के आखिरी एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच देखने को मिला था। हालांकि, ब्रॉन्सन को सैथ रॉलिंस की वजह से इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसा लग रहा है कि पूर्व नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन का जल्द ही सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच हो सकता है।

सैथ बड़े स्टार हैं इसलिए वो भी ब्रॉन्सन रीड को हरा सकते हैं। देखा जाए तो फिलहाल ब्रॉक लैसनर की वापसी के कोई संकेत नहीं दिए गए हैं। संभव है कि जब तक ब्रॉक की WWE में वापसी होगी तब तक कई हार की वजह से रीड का मोमेंटम काफी कम हो चुका होगा। यही कारण है कि कंपनी उनका लैसनर के खिलाफ मैच नहीं कराने का फैसला कर सकती है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications