WWE WrestleMania इतिहास के 3 सबसे खराब ड्रीम मैच, जिन्होंने फैंस को निराश किया

Dean Ambrose, Brock Lesnar, Jey Uso, Jimmy Uso, WWE WrestleMania 32, WWE WrestleMania XL, WWE
जिमी उसो-जे उसो और डीन एम्ब्रोज-ब्रॉक लैसनर लड़ते हुए (Photos: WWE.com)

WrestleMania Dream Matches That Disappointed: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) का आयोजन 19 और 20 अप्रैल 2025 को करने वाली है, जिसमें अब तक कई जबरदस्त मुकाबलों की घोषणा हो चुकी है। इसमें से ज्यादातर मैचों को लेकर फैंस उत्साहित हैं। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर (Gunther) vs जे उसो ऐसा ही एक मुकाबला है। वहीं WrestleMania के इतिहास में कई मुकाबले हुए हैं, जो फैंस की उम्मीद पर खरे नहीं उतरे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको WWE WrestleMania इतिहास के तीन सबसे खराब ड्रीम मैच बताने वाले हैं, जिन्होंने फैंस को निराश किया।

Ad

#3 जे उसो vs जिमी उसो WWE WrestleMania XL में निराश कर गया

Ad

जिमी उसो WWE WrestleMania XL के समय द ब्लडलाइन का हिस्सा थे, जबकि जे उसो ने ग्रुप छोड़ दिया था। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि जब यह दोनों भाई आमने-सामने आएंगे तो उस समय एंटरटेनमेंट जबरदस्त होगा। इससे उलट जब उन्होंने मुकाबला शुरू किया, तो महज सुपरकिक छोड़कर फैंस को कुछ भी खास इस मैच के दौरान देखने को नहीं मिला था। जे और जिमी दोनों ही यह बात मान चुके हैं कि उन्होंने फैंस को निराश किया

#2 एजे स्टाइल्स vs शिंस्के नाकामुरा के WWE WrestleMania 34 में होने को कोई याद नहीं रखना चाहता होगा

Ad

एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच जब WWE WrestleMania 34 में एक मैच होने की घोषणा हुई, तो फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर था। यह दोनों New Japan Pro Wrestling में आमने-सामने आए थे और वहां के प्रदर्शन को देखकर सबको उम्मीद थी कि यह WrestleMania में एक अलग ही स्तर का प्रदर्शन करेंगे। वैसे फैंस की यह उम्मीद गलत साबित हुई क्योंकि इन दोनों ने इतना अलग प्रदर्शन किया कि इस मैच को अब कोई याद भी नहीं रखना चाहेगा। फैंस को निराश करने वाला काम करने वाले इस मुकाबले में सिर्फ एक लो ब्लो और नाकामुरा का हील टर्न ही यादगार है।

#1 ब्रॉक लैसनर vs डीन एम्ब्रोज मैच को WWE फैंस WrestleMania 32 में देखकर निराश हुए

ब्रॉक लैसनर vs डीन एम्ब्रोज मैच को WWE WrestleMania 32 में कंपनी ने करने का प्लान किया, तो यह विचार सबको अच्छा लगा था। ऐसा इसलिए क्योंकि ब्रॉक बीस्ट हैं, जबकि डीन एम्ब्रोज को वॉयलेंस बहुत अच्छा लगता है। इसी वजह से जब इनका मुकाबला नो होल्ड्स बॉर्ड स्ट्रीट फाइट वाली शर्त के साथ करने का एडवर्टाइजमेंट सामने आया, तो सभी जबरदस्त एक्शन की उम्मीद कर रहे थे। इससे उलट मुकाबला महज 13 मिनट और 10 सेकेंड में खत्म हो गया। इस समय ब्रॉक तो विवादों के चलते दूर हैं जबकि डीन एम्ब्रोज अब जॉन मोक्सली के रूप में AEW के साथ काम कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications