WWE WrestleMania इतिहास के 3 सबसे मजेदार मोमेंट जिन्हें देखकर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे

फैंस को WrestleMania के कई मजाकिया पल देखने को मिले हैं (Photos: WWE.com)
फैंस को WrestleMania में कई मजाकिया पल देखने को मिले हैं (Photos: WWE.com)

Funniest Moments WrestleMania history: WWE ने 1985 में रेसलमेनिया (WrestleMania) की शुरूआत की थी। इसके 41वें एडिशन के लिए कई मुकाबलों की घोषणा हो चुकी है। वहीं इसी प्रीमियम लाइव इवेंट में ऐसे कई पल हुए हैं जिन्होंने फैंस को खुशी से भर दिया है। इसके साथ ही कुछ क्षण ऐसे थे, जिन्हें आज भी देखकर फैंस की हंसी नहीं रूकती है। इस आर्टिकल में हम आपको WWE WrestleMania इतिहास के तीन सबसे मजेदार मोमेंट बताने वाले हैं जिन्हें देखकर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।

Ad

#3 सैमी ज़ेन और जॉनी नॉक्सविल के बीच WWE WrestleMania 38 में मजेदार मैच हुआ था

Ad

जॉनी नॉक्सविल ने जब यह ऐलान किया कि वह 2022 के Royal Rumble मैच का हिस्सा बनेंगे, तो सैमी ज़ेन ने इसपर नाराजगी जताई। इसके बाद कंपनी ने दोनों के बीच स्टोरी बिल्ड की और वो WrestleMania 38 में एक एनीथिंग गोज मैच का हिस्सा थे। मैच के दौरान जॉनी ने सैमी पर बड़े ही अनूठे तरीके के हमले किए, जिसमें आग बुझाने वाले फायर एक्टिंग्यूशर का इस्तेमाल शामिल है। उनको अपने साथियों का साथ मिला और वीमैन ने ज़ेन पर बॉडीस्लैम हिट किया। आखिरकार जॉनी और उनके साथियों ने एक बड़े माउस ट्रैप का इस्तेमाल किया और नॉक्सविल ने पिन करके जीत दर्ज की थी। यह मैच काफी मजेदार साबित हुआ था।

#2 पैट मैकेफी को WWE WrestleMania 38 में स्टनर पाते देख फैंस हंसते हुए लोटपोट हो गए थे

Ad

पैट मैकेफी और ऑस्टिन थ्योरी ने WrestleMania 38 में सिंगल्स मैच किया। इसमें मैकेफी को जीत मिली। इसके बाद पैट का सामना विंस मैकमैहन से एक मैच में हुआ। विंस ने मैच जीता और उसके बाद स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन रिंग में आ गए। उन्होंने पहले थ्योरी को स्टनर दिया और फिर विंस के साथ बियर पीने के बाद उन्हें भी अपना सिग्नेचर मूव हिट किया। इसके बाद उन्होंने पैट को भी अपने अंदाज में स्टनर मूव हिट कर दिया। फैंस यह देखकर खुश हो गए थे और आज भी उसको देखकर लोटपोट हो जाते हैं। स्टनर का शिकार होने के बाद रिएक्शन काफी मजेदार था।

#1 रे मिस्टीरियो ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को WWE WrestleMania 39 में बेल्ट से मारा था तो सब खुश हो गए थे

रे मिस्टीरियो ने WWE के जरिए अपने बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो को रेसलिंग फैंस के साथ इंट्रोड्यूस किया। डॉमिनिक ने Clash at the Castle 2022 में अपने पिता को धोखा देकर द जजमेंट डे जॉइन कर ली। इसके बाद डॉमिनिक ने अपने पिता और मां का अपमान करना शुरू कर दिया। इसके चलते दोनों के बीच WrestleMania 39 में एक मैच अनाउंस किया गया। इस मुकाबले के दौरान रे ने एक समय पर अपने बेटे पर बेल्ट से हमला कर दिया और बाद में मैच को जीत लिया। इसको देखकर ना सिर्फ फैंस बल्कि खुद डॉमिनिक की मां और उनकी बहन आलिया मिस्टीरियो बेहद खुश नजर आ रहे थे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications