3 ऐतिहासिक टाइटल रन जिनका अंत WWE WrestleMania में पिछले कुछ सालों में देखने को मिला है

WWE, WrestleMania, Cody Rhodes, Roman Reigns, The Usos, Gunther, Sami Zayn
रोमन रेंस की बादशाहत खत्म होने के बाद बड़ा बदलाव आया (Photo: WWE.com)

Historic Title Run Ended At WrestleMania: WrestleMania को WWE के सबसे बड़े इवेंट के रूप में जाना जाता है। यही कारण है कि WWE WrestleMania की शुरूआत होने के बाद से ही इस इवेंट में कई धमाकेदार चीजें बुक की जा चुकी हैं। देखा जाए तो WWE के अस्तित्व में आने के बाद से ही कई ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन भी देखने को मिल चुके हैं। कंपनी ने इनमें से कई बादशाहत का यादगार अंत WrestleMania के जरिए किया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 ऐतिहासिक टाइटल रन का जिक्र करने वाले हैं जिनका अंत WWE WrestleMania में पिछले कुछ सालों में देखने को मिला है।

Ad

3- WWE WrestleMania 39 में द उसोज़ के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत हो गया था

Ad

द उसोज़ को रोमन रेंस का ब्लडलाइन फैक्शन जॉइन करने के बाद तगड़ा पुश दिया गया था। इसके बाद उसोज़ का टैग टीम डिवीजन में यादगार रन देखने को मिला था और वो Raw के साथ-साथ SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में भी कामयाब रहे थे। इस दौरान रोमन के भाइयों ने सबसे ज्यादा दिनों तक टैग टीम टाइटल होल्ड करने का रिकॉर्ड भी बनाया था। बता दें, सैमी ज़ेन Royal Rumble 2023 में ब्लडलाइन को छोड़ने के बाद केविन ओवेंस के साथ आ गए थे। इसके बाद सैमी-केविन को WrestleMania 39 नाईट 1 के मेन इवेंट में द उसोज़ के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला था। ज़ेन-ओवेंस ने इस मुकाबले में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर उसोज़ को हराकर उनके 622 दिन लंबे और ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत कर दिया था।

2- WWE WrestleMania XL में सैमी ज़ेन ने किया था बड़ा कारनामा

Ad

गुंथर ने WWE मेन रोस्टर डेब्यू के करीब 2 महीने बाद ही आईसी चैंपियनशिप जीत ली थी। इसके बाद रिंग जनरल ने आईसी चैंपियन के रूप में WWE में पूरी तरह दबदबा स्थापित कर लिया था और कोई भी रेसलर उनके सामने टिक नहीं पा रहा था। इस वजह से ऐसा लगने लगा था कि गुंथर आने वाले कई सालों तक चैंपियन बने रहेंगे। इसके बाद सैमी ज़ेन, रिंग जनरल को चुनौती देने आगे आए और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania XL में आईसी चैंपियनशिप बुक किया गया। ऐसा लग रहा था कि सैमी मुकाबले में इम्पीरियम लीडर को हरा नहीं पाएंगे। हालांकि ज़ेन ने मैच में गुंथर का डटकर सामना किया और अंत में उन्हें दो हैलुवा किक देकर आईसी चैंपियन के रूप में 666 दिन लंबी बादशाहत का अंत करके सभी को शॉक कर दिया।

1- WWE WrestleMania XL में रोमन रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत हो गया था

रोमन रेंस ने अपने ऐतिहासिक टाइटल रन की शुरूआत Payback 2020 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतकर की थी। इसके बाद WWE में मौजूद लगभग सभी बड़े सुपरस्टार्स ने रोमन को टाइटल मैच की चुनौती दी लेकिन किसी को भी कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद ऐसा लगने लगा कि रेंस के टाइटल रन का कभी अंत नहीं हो पाएगा। हालांकि, कोडी रोड्स ने असंभव को संभव कर दिखाया। रोमन रेंस WrestleMania 39 में चीटिंग के जरिए रोड्स को किसी तरह हराने में कामयाब रहे थे। हालांकि, रोमन की यह चाल WrestleMania XL में काम नहीं आई। इस बार कोडी ने जबरदस्त मुकाबले के बाद रेंस को अपना फिनिशर देकर उनकी 1316 दिन लंबी बादशाहत का अंत कर दिया था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications