3 दिग्गज जिनकी WWE SmackDown के अगले सीजन प्रीमियर स्पेशल एपिसोड में वापसी हो सकती है

Ujjaval
WWE SmackDown में कुछ रिटर्न हो सकते हैं (Photo: WWE.com)
WWE SmackDown में कुछ रिटर्न हो सकते हैं (Photo: WWE.com)

Legend Can Return SmackDown Next Episode: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें कि USA पर ब्लू ब्रांड की वापसी हो रही है और इस सीजन प्रीमियर शो को कंपनी ने खास बनाने की पूरी तैयारी कर ली है और इसी वजह से तीन बड़े मैचों का ऐलान भी देखने को मिल चुका है। इसमें एक स्टील केज मैच भी शामिल है।

Ad

बड़े रिटर्न और डेब्यू से अमूमन शोज़ खास बनते हैं और चर्चा का विषय रहते हैं। SmackDown के अगले शो को भी अगर यादगार बनाना है, तो WWE को कुछ बेहतरीन रिटर्न बुक करने होंगे। कुछ ऐसे दिग्गज है, जिनकी शो में वापसी की संभावना है। इस आर्टिकल में हम 3 दिग्गज के बारे में बात करेंगे, जिनकी WWE SmackDown के सीजन प्रीमियर स्पेशल एपिसोड में वापसी हो सकती है।

3- WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स SmackDown में आकर फैंस को दे सकते हैं सरप्राइज

Ad

एजे स्टाइल्स काफी समय से WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। उनका इन-रिंग एक्शन से दूर होना फैंस को उतना पसंद नहीं आ रहा है और हर कोई अब उन्हें वापसी करते हुए देखना चाहेगा। उन्होंने अपना आखिरी मैच Clash at the Castle में कोडी रोड्स के खिलाफ लड़ा था और इसके बाद से WWE टीवी पर वो नज़र नहीं आए हैं। हालांकि, SmackDown के अगले एपिसोड द्वारा उनकी वापसी हो सकती है।

WWE अपने ब्लू ब्रांड के सीजन प्रीमियर को खास बनाने के लिए दिग्गज को वापस ला सकता है। वो किसी मैच के बाद या सैगमेंट के दौरान आ सकते हैं। स्टाइल्स का हील के तौर पर रन उतना खास नहीं रहा था और इसी वजह से उन्हें अब वापसी पर बेबीफेस गिमिक को ही अपनाना चाहिए। यह चीज़ उन्हें आगे जाकर बहुत फायदा कर सकती है।

2- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन SmackDown में नज़र आ सकते हैं

Ad

WWE SmackDown के अगले एपिसोड में रैंडी ऑर्टन को हर कोई वापस देखकर खुश हो जाएगा। गुंथर से Bash in Berlin में मिली हार के बाद से रैंडी ऑर्टन नज़र नहीं आए हैं और अब उनका SmackDown में वापस आने का समय आ गया है। ऐसा इसलिए लग रहा है क्योंकि ब्लू ब्रांड के अगले एपिसोड में एक टैग टीम मैच देखने को मिलेगा। यहां रैंडी अपनी खास अपीयरेंस देकर चौंका सकते हैं।

केविन ओवेंस का सामना ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर से एक टैग टीम मैच में देखने को मिलेगा। इसके लिए ओवेंस के पार्टनर का ऐलान नहीं हुआ है और इसका खुलासा सीधा अगले SmackDown के एपिसोड में होगा। इस शो में रैंडी ऑर्टन, केविन की मदद करने के लिए आगे आ सकते हैं और ए टाउन डाउन अंडर की हालत खराब कर सकते हैं। केविन और रैंडी काफी अच्छे दोस्त हैं और ऐसे में उन्हें साथ देखना कोई हैरानी की बात नहीं होगी।

1- WWE SmackDown में रोमन रेंस का आना फैंस को चौंका देगा

Ad

WWE SmackDown के 16 अगस्त 2024 के एपिसोड के बाद से ही रोमन रेंस एक्शन से दूर हैं। इस शो में उनपर ब्लडलाइन ने बुरी तरह हमला किया था। अब वो इस चीज़ का बदला लेना चाहेंगे और SmackDown के अगले शो में इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता है। नए ट्राइबल चीफ सोलो सिकोआ का सामना कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए देखने को मिलेगा। इसके लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं।

सोलो सिकोआ को रोमन रेंस के कारण SummerSlam में कोडी रोड्स के खिलाफ हार मिली थी। कुछ ऐसा ही SmackDown के अगले एपिसोड में भी देखने को मिल सकता है। रोमन इस मैच में किसी तरह से दखल दे सकते हैं और सोलो की हालत खराब कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो ब्लू ब्रांड के शो में चार चांद लग जाएंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications