Matches Can Cross Limit WrestleMania 41: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में फैंस के लिए अब तक कई धमाकेदार मुकाबले घोषित हो चुके हैं। इनमें से कुछ ऐसे हैं, जिनमें फैंस द्वारा रेसलर्स को सभी हदें पार करते हुए देखा जा सकता है। कंपनी ने इस साल के सबसे बड़े शो में रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस को एक ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा बनाया है। कुछ मुकाबले एकदम धमाकेदार हो सकते हैं। खैर, आइए जानते हैं कि कौन से हैं वह तीन मैच जो WWE WrestleMania 41 में सारी हदें पार कर सकते हैं।
#3 अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स vs जॉन सीना मैच WrestleMania 41 में सारी हदें पार कर सकता है
जॉन सीना ने 2025 का Elimination Chamber मैच जीता था। इसके चलते उन्होंने WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को उनके टाइटल के लिए चैलेंज करने का मौका पाया है। जॉन ने 1 मार्च 2025 को हुए प्रीमियम लाइव इवेंट में हील टर्न ले लिया था। अब वह टाइटल जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। सीना चाहें तो रोड्स को हराने के लिए उनको लहूलुहान कर सकते हैं। वैसे वह चाहें तो इस मुकाबले के दौरान कोडी की मां को भी निशाना बना सकते हैं। इससे यह मुकाबला और भी शानदार बन जाएगा।
#2 रोमन रेंस का ट्रिपल थ्रेट मैच WWE WrestleMania 41 में प्रदर्शन की हदों से पार जा सकता है
रोमन रेंस एक ट्रिपल थ्रेट मैच में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के साथ WrestleMania 41 में मुकाबला करते हुए नजर आने वाले हैं। अब जब तीन दिग्गज एक साथ एक ही मुकाबले में हों, तो उस स्थिति में प्रदर्शन का स्तर बहुत ऊंचा जा सकता है। रोमन इस मुकाबले के दौरान पंक पर इस बात का गुस्सा निकाल सकते हैं कि उनके चलते ही पॉल हेमन ने उनका साथ छोड़ दिया है। वहीं रोमन पर पंक ने आखिरी SmackDown एपिसोड में हमला किया था। इसके साथ ही असली ट्राइबल चीफ और सैथ रॉलिंस के बीच पुराना इतिहास है। ऐसे में यह मुकाबला सारी हदें पार करता हुआ एंटरटेनमेंट के नए रिकॉर्ड कायम कर सकता है।
#1 वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर vs जे उसो मैच WWE WrestleMania 41 में काफी पर्सनल हो सकता है
जे उसो ने 2025 का Royal Rumble मैच जीता था। उन्होंने इसके बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को WrestleMania 41 में उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। गुंथर ने इस स्टोरी को पर्सनल बनाने के प्रयास में जे के भाई जिमी उसो पर आखिरी Raw एपिसोड में हमला करते हुए उन्हें लहूलुहान कर दिया था। अब पूर्व टैग टीम चैंपियन अपने भाई के साथ हुई स्थिति के चलते गुंथर को किसी भी हद तक नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार हो सकते हैं।