WrestleMania Matches Cancelled Due Injury: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में अभी 12 दिन बचे हुए हैं। इससे पहले कई रेसलर्स चोटिल हैं। सैमी ज़ेन (Sami Zayn) का नाम इसमें अहम है, क्योंकि वह Elimination Chamber 2025 के बाद से ही चोट के चलते बाहर हैं। वहीं इस साल के सबसे बड़े शो में भी एक मुकाबला रेसलर की चोट के चलते कैंसिल करना पड़ा है। यह पहला मौका नहीं है जब कंपनी ने ऐसा शोज ऑफ शोज से पहले किया है। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन धमाकेदार मैच बताने वाले हैं जो सुपरस्टार्स के चोटिल होने के कारण WWE WrestleMania में देखने को नहीं मिले।
#3 केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन का WWE WrestleMania 41 में होने वाला मैच चोट के चलते कैंसिल करना पड़ा है
केविन ओवेंस ने रैंडी ऑर्टन पर 8 नवंबर 2024 को हुए SmackDown एपिसोड में पाइलड्राइवर मूव हिट कर दिया था। इसके चलते वह रिंग से दूर हो गए थे, और सीधा Elimination Chamber 2025 में वापस आए थे। उसके बाद से कंपनी इन दोनों के बीच WrestleMania 41 में एक मैच की घोषणा कर चुकी थी, और उससे जुड़ी स्टोरीलाइन भी जारी थी। इससे उलट आखिरी SmackDown एपिसोड में केविन ने बताया कि वह चोटिल हैं और उन्हें गर्दन की सर्जरी के लिए रिंग से दूर जाना होगा। इसके बाद ब्लू ब्रांड के जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने रैंडी को बताया कि उनका साल के सबसे बड़े शो में होने वाला मैच नहीं होगा।
#2 जेसन जॉर्डन और कर्ट एंगल का WWE WrestleMania 35 में होने वाला संभावित मैच कभी नहीं हो पाया था
17 जुलाई 2017 को हुए Raw एपिसोड में कर्ट एंगल ने स्टोरी के चलते यह माना था कि जेसन जॉर्डन ही उनके बेटे हैं। उसके बाद जेसन ने कर्ट के साथ काम करना शुरू किया, लेकिन 2018 में जॉर्डन को चोट लग गई। इसके चलते उन्हें टीवी से हटा दिया गया। कंपनी ने इस स्टोरी को उसी समय रोक दिया। अगर यह स्थिति नहीं होती तो जेसन और कर्ट WrestleMania 35 में एक मैच का हिस्सा होने वाले थे। अब कर्ट जहां रिटायर्ड हैं, तो वहीं जेसन WWE के साथ बैकस्टेज प्रोड्यूसर के रूप में काम करते हैं।
#1 द रॉक और ब्रॉक लैसनर WWE WrestleMania 30 में आमने सामने नहीं आ सके थे
द रॉक के हुनर का कोई मुकाबला नहीं है, वहीं ब्रॉक लैसनर की ताकत शायद WWE में सबसे ज्यादा है। इन दोनों को लेकर कंपनी ने यह प्लान बनाया था कि द रॉक पर ब्रॉक लैसनर WrestleMania 29 के बाद वाले Raw एपिसोड में हमला कर देंगे। इसके बाद द ग्रेट वन काफी महीनों के बाद वापस आने वाले थे, और 2014 में साल के सबसे बड़े शो में इन दोनों के बीच मैच का प्लान बनाया गया था। इससे उलट 2013 में जॉन सीना के खिलाफ शोज ऑफ शोज के दौरान हुए मुकाबले में द रॉक अपनी एडक्टर टेंडन को नुकसान पहुंचा बैठे थे। इसके चलते वह रिंग से दूर हो गए और ब्रॉक से उनका मैच WrestleMania 30 में नहीं हो पाया था।