3 बड़े मुकाबले जो WWE WrestleMania 41 के बाद के लिए बचाकर रख सकती है

WWE, WrestleMania 41, Roman Reigns, Jacob Fatu, Cody Rhodes, Damian Priest, John Cena, Logan Paul,
रोमन रेंस vs जेकब फाटू कब होगा? (Photo: WWE.com)

Matches After WrestleMania: WWE मौजूदा समय में साल के सबसे बड़े इवेंट WrestleMania की तैयारियों में व्यस्त है। कंपनी का इस साल भी ग्रैंडेस्ट स्टेज पर कई ब्लॉकबस्टर मुकाबले कराने का प्लान है। देखा जाए तो WWE इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) के बाद भी अपने शोज को रोमांचक बनाए रखना चाहेगी। यही कारण है कि कंपनी कुछ बड़ी राइवलरी को इस इवेंट के बाद के लिए बचाकर रख सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े मुकाबलों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE WrestleMania 41 के बाद के लिए बचाकर रख सकती है।

Ad

3- WWE WrestleMania 41 के बाद शुरू हो सकती है कोडी रोड्स vs डेमियन प्रीस्ट राइवलरी

Ad

डेमियन प्रीस्ट मौजूदा समय में SmackDown का हिस्सा बन चुके हैं। बता दें, ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनने के बाद डेमियन की बैकस्टेज अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से मुलाकात हुई थी। इस दौरान प्रीस्ट ने कोडी के खिलाफ भविष्य में मैच लड़ने के संकेत दिए थे। बता दें, सोलो सिकोआ ने ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में वापसी के बाद रोड्स पर अटैक करके उनके साथ एक बार फिर दुश्मनी की शुरूआत की थी।

इस वजह से उन्हें WrestleMania से पहले अमेरिकन नाईटमेयर के खिलाफ मैच मिल सकता है। वहीं, अगर डेमियन प्रीस्ट अगले हफ्ते Elimination Chamber के लिए क्वालीफाई भी कर लेते हैं तो वो शायद यह मैच जीत नहीं पाएंगे। इस वजह से डेमियन का WrestleMania 41 तक कोडी रोड्स के खिलाफ मैच होने की संभावना ना के बराबर है।

2- WWE WrestleMania 41 के बाद हो सकता है जॉन सीना vs लोगन पॉल

Ad

WWE में काफी समय से जॉन सीना और लोगन पॉल के बीच मैच होने की अफवाहें सामने आ रही हैं। सीना ने Royal Rumble मैच में लोगन को एलिमिनेट भी किया था। अगर पॉल Elimination Chamber मैच के लिए क्वालीफाई कर लेते हैं तो उन्हें इस मुकाबले में भी जॉन से फाइट करने का मौका मिल जाएगा।

अटकलें लगाई जा रही हैं कि जॉन सीना Elimination Chamber मैच जीतकर WrestleMania 41 में वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबले में जगह बना लेंगे। यही कारण है सीना का लोगन पॉल के खिलाफ वन-ऑन-वन मैच WrestleMania के बाद होने की संभावना ज्यादा है। अगर यह मुकाबला होता है तो यह देखना रोचक होगा कि लोगन, जॉन को हराने का कारनामा कर पाते हैं या नहीं।

1- WWE में रोमन रेंस vs जेकब फाटू शायद WrestleMania 41 के बाद ही हो पाएगा

Ad

जेकब फाटू ही वो सुपरस्टार हैं जिन्होंने रोमन रेंस की SummerSlam 2024 में वापसी के बाद उनके लिए सबसे ज्यादा मुश्किलें पेश की थी। इन दोनों सुपरस्टार्स का Bad Blood में हुए टैग टीम मैच के अलावा, Crown Jewel 2024, Survivor Series WarGames 2024 और 2025 Royal Rumble मैच में भी आमना-सामना हुआ था। हालांकि, अभी तक रोमन vs जेकब का वन-ऑन-वन मैच देखने को नहीं मिल पाया है।

देखा जाए तो रेंस vs फाटू WrestleMania के स्तर का मैच है। हालांकि, ट्राइबल चीफ के वापसी के बाद सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के साथ राइवलरी आगे बढ़ाए जाने की संभावना है। बता दें, इन तीनों के बीच ग्रैंडेस्ट स्टेज पर ट्रिपल थ्रेट मैच होने की संभावना काफी ज्यादा है। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस vs जेकब फाटू मैच WrestleMania 41 के बाद ही देखने को मिल पाएगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications