Mistakes Roman Reigns Should Not Do After Return: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी ने फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने आकर सोलो सिकोआ पर हमला किया और इसी चीज़ का फायदा उठाकर कोडी रोड्स ने जीत दर्ज की। इसी के साथ रोड्स ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की। रोमन के भविष्य के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं क्योंकि पिछले कुछ महीनों में सभी को समझ आ गया है, कि असली ट्राइबल चीफ बिजनेस के लिए कितने जरूरी हैं। रोमन रेंस को अब हर एक कदम सोच-समझकर रखना होगा क्योंकि कुछ गलतियों से उन्हें और कंपनी को बहुत हद तक नुकसान हो सकता है। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो रोमन रेंस को SummerSlam 2024 में अब अपनी वापसी के बाद बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। 3- WWE दिग्गज रोमन रेंस का अकेले नए ब्लडलाइन से भिड़ना गलती होगी View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने जब SummerSlam में वापसी की थी, तो टोंगा ब्रदर्स को पहले ही रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस ने संभाला हुआ था। दूसरी ओर कोडी रोड्स पर डाइव लगाने के बाद जेकब फाटू काफी दर्द में नज़र आ रहे थे और उनके लिए खड़ा हो पाना मुश्किल हो रहा था। यही कारण है कि रोमन के लिए सोलो सिकोआ पर हमला करना और उनकी हार का कारण बनना आसान हो गया।यह चीज़ आगे शायद ही देखने को मिलेगी। सोलो सिकोआ को अपने नए ब्लडलाइन का आगे पूरी तरह से साथ मिलेगा और इसी वजह से रोमन रेंस का उनके सामने अकेले जाना गलती होगी। जिस तरह से रोड्स को हर हफ्ते ब्लडलाइन के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा, कुछ ऐसा ही रोमन के साथ भी हो सकता है। यह चीज़ रोमन को समझनी चाहिए और अकेले ब्लडलाइन के खिलाफ नहीं जाना चाहिए। उन्हें कुछ स्टार्स को पहले अपने पक्ष में करने की कोशिश करनी होगी, जिससे उनका बैकअप तैयार हो सके। 2- रोमन रेंस का महीनों तक WWE टीवी से दूर रहना View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस WWE के सबसे बड़े स्टार हैं और उनके रहने से कंपनी को बहुत फायदा होता है। रोमन की गैरमौजूदगी मे स्टार पावर कि की लगती है और यही कारण है कि व्यूअरशिप के मामले में भारी गिरावट देखने को मिलती है। इसके अलावा रोमन की वजह से मर्च सेल्स में फायदा होता है, जो उनके ब्रेक पर जाने के दौरान काफी कम हो जाती है। यही एक बड़ा कारण है कि रोमन रेंस को अब SummerSlam 2024 में वापसी करने के बाद दोबारा लंबे ब्रेक पर नहीं जाना चाहिए। सोलो के ब्लडलाइन पर कब्जा करने वाली स्टोरीलाइन के चलते अभी तक चीज़ें स्थिर थी। आगे जाकर रोमन अगर महीनों तक नज़र नहीं आएंगे, तो फिर यह बड़ी गलती होगी, क्योंकि इससे कंपनी को नुकसान झेलना पड़ सकता है। 1- सोलो सिकोआ के बजाय WWE दिग्गज रोमन रेंस का कोडी रोड्स पर फोकस करना गलती होगी View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने WWE में वापसी करते ही सोलो सिकोआ पर हमला किया और SummerSlam में उनकी हार का कारण भी बने। उन्होंने कोडी रोड्स को निशाना नहीं बनाया और इसी वजह से अब उनका रोड्स को चैलेंज करने का अर्थ नहीं है। रोमन ने वापसी करके सोलो के खिलाफ दुश्मनी शुरू करने के संकेत दिए हैं और इसी कारण यह स्टोरीलाइन ही जारी रखी जानी चाहिए। रोमन रेंस, सोलो सिकोआ की हार का कारण बनने के बाद अब कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे, तो यह बहुत बड़ी गलती होगी। अगर उन्हें रीमैच चाहिए, तो फिर जरूर एक लंबा इंतजार करना होगा। उन्हें पहले सोलो से निपटना होगा और इसके बाद वो चाहे, तो रोड्स के खिलाफ नज़र आ सकते हैं। फैंस यह एंगल जरूर पसंद करेंगे।