Mistakes Shouldn't Happen After Bad Blood: WWE 5 अक्टूबर को Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन करने वाली है। इस इवेंट का बिल्ड-अप काफी शानदार रहा है और शो के लिए कई बेहतरीन मैच बुक किए गए हैं। यही कारण है बैड ब्लड (Bad Blood) के धमाकेदार होने की उम्मीद है। बता दें, कंपनी को नवंबर में दो बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट्स Crown Jewel और Survivor Series का आयोजन करना है। इन दोनों इवेंट्स को बेहतरीन बनाने के लिए शानदार बुकिंग की जरूरत होगी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Bad Blood के बाद नहीं होनी चाहिए।3- एलए नाइट का WWE Crown Jewel के लिए बड़ी राइवलरी बुक नहीं करना View this post on Instagram Instagram Postएलए नाइट ने SummerSlam में लोगन पॉल को हराकर यूएस चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया है। नाइट यूएस टाइटल जीतने के बाद से ही फाइटिंग चैंपियन साबित हुए हैं और वो टीवी के साथ-साथ लाइव इवेंट्स में भी नियमित रूप से अपना टाइटल डिफेंड करते हुए आए हैं। हालांकि, एलए को अभी तक कोई तगड़ा चैलेंजर नहीं दिया गया है।यही नहीं, उन्हें अभी तक किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में अपना टाइटल डिफेंड करने का मौका नहीं मिला है। यही कारण है कि फैंस की मेगास्टार की यूएस चैंपियनशिप पिक्चर में कोई खास दिलचस्पी नहीं है। इस वजह से Bad Blood के बाद एलए नाइट के Crown Jewel के लिए बड़ी राइवलरी की शुरूआत करनी चाहिए।2- सीएम पंक की WWE Bad Blood के बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री नहीं कराना View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक के Bash In Berlin के बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होने के संकेत मिले थे। हालांकि, ड्रू मैकइंटायर ने पंक पर अटैक करके उन्हें टाइटल पिक्चर में शामिल होने से रोक दिया था। अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Bad Blood में हैल इन सैल मैच होने वाला है।ऐसा लग रहा है कि इस मुकाबले के जरिए सीएम और ड्रू की राइवलरी का आखिरकार अंत हो सकता है। इस स्थिति में कंपनी को बिना देर करते हुए बेस्ट इन द वर्ल्ड को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल करना चाहिए। इससे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पिक्चर में नया रोमांच आएगा और यह देखना रोचक होगा कि वो गुंथर से टाइटल जीत पाते हैं या नहीं।1- WWE Bad Blood के बाद कोडी रोड्स का ब्लडलाइन की कहानी का हिस्सा बने रहना View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स Bad Blood में रोमन रेंस के साथ मिलकर टैग टीम मैच में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू का सामना करने वाले हैं। देखा जाए तो कोडी काफी लंबे समय से ब्लडलाइन की कहानी का हिस्सा बने हुए हैं। अधिकतर फैंस रोड्स को हील फैक्शन के साथ स्टोरीलाइन में देखते हुए बोर हो चुके हैं।यही कारण है कि अमेरिकन नाईटमेयर का Bad Blood के बाद भी ब्लडलाइन की कहानी का हिस्सा बने रहना सही नहीं रहेगा। वैसे भी, कोडी रोड्स के पास अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मौजूद है। अगर इस टाइटल को सही तरह बुक किया जाता है तो ब्लू ब्रांड में ब्लडलाइन की कहानी की तरह एक और बड़ी स्टोरीलाइन तैयार हो सकती है।