3 बड़ी गलतियां जो The Rock को WWE Raw के Netflix डेब्यू शो में आने की स्थिति में नहीं करनी चाहिए

Ujjaval
WWE Raw के Netflix डेब्यू पर द रॉक आएंगे नज़र? (Photo: WWE.com)
WWE Raw के Netflix डेब्यू पर द रॉक आएंगे नज़र? (Photo: WWE.com)

Mistakes Rock Should Not Do Return Raw Netflix Debut: WWE रॉ (Raw) के Netflix डेब्यू शो के आयोजन में कुछ दिन बचे हुए हैं। इस शो के लिए कई जबरदस्त मैचों का ऐलान हो गया है। फैंस कुछ बड़े सरप्राइज की उम्मीद भी लगाकर बैठे हुए हैं। इसी बीच कुछ मानकर चल रहे हैं कि द रॉक (The Rock) शो में आएंगे। अगर वो आते हैं, तो उन्हें कुछ चीजें करने से बचना होगा, वरना फैंस का मजा किरकिरा हो जाएगा। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो द रॉक को Raw के Netflix डेब्यू शो में वापसी करने की स्थिति में नहीं करनी चाहिए।

Ad

3- WWE दिग्गज द रॉक का बेबीफेस के तौर पर आना

youtube-cover
Ad

द रॉक ने Netflix की Raw डील में बहुत बड़ा किरदार निभाया था। ऐसे में अगर रॉक अगर बड़े शो में आते हैं, तो वो अपनी अच्छी इमेज लेकर आ सकते हैं। इसके काफी ज्यादा चांस हैं। द रॉक का बेबीफेस गिमिक काफी अच्छा है लेकिन उनका फाइनल बॉस अवतार सबसे शानदार है। इसी वजह से रॉक ने जिस तरह से WrestleMania बिल्डअप के दौरान काम किया था, कुछ वैसा ही उन्हें Raw के Netflix डेब्यू पर भी करना चाहिए।

द रॉक का मौजूदा गिमिक सबसे बेस्ट है और इसी वजह से उन्हें अपने मुख्य वर्जन को ही सामने लाना चाहिए। अगर वो बेबीफेस की तरह आते हैं और उसी तरह से बर्ताव करते हैं, तो यह बड़ी गलती होगी। इससे रॉक को फाइनल बॉस अवतार में देखने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं होगा।

2- WWE दिग्गज द रॉक का सिर्फ प्रोमो कट करके चले जाना

youtube-cover
Ad

द रॉक ने पिछले कुछ सालों में कई गेस्ट अपीयरेंस दी हैं। वो अमूमन रिंग में आकर प्रोमो कट करते हैं और किसी स्टार को कंफ्रंट करते हुए उनकी बेइज्जती करते हैं। इसके बाद रॉक उनपर हमला करके फैंस को खुश कर देते हैं और चले जाते हैं। WWE Raw के Netflix डेब्यू में अगर द रॉक आते हैं, तो उन्हें ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए। रॉक, ब्लडलाइन से जुड़ी स्टोरी का हिस्सा हैं और कोडी रोड्स के खिलाफ मैच की उन्होंने नींव रख दी है।

द रॉक को इसी वजह से आकर सिर्फ फैंस से बात करते हुए बैकस्टेज नहीं जाना चाहिए। ग्रेट वन को इसी बीच प्रोमो कट करके अपनी स्टोरी को आगे बढ़ाना चाहिए। रॉक को कुछ ऐसा करना चाहिए, जिससे उनके WWE में भविष्य के बारे में खुलासा हो सके और फैंस को पता चल सके कि वो ब्लडलाइन की स्टोरी पर ध्यान देंगे या फिर कोडी रोड्स से लड़ेंगे। अगर वो सिर्फ प्रोमो करके और फैंस का नए एरा में स्वागत करते हुए चले गए, तो यह बहुत बड़ी गलती होगी।

1- WWE दिग्गज द रॉक का रोमन रेंस की साइड चुनना बड़ी गलती होगी

youtube-cover
Ad

द रॉक ने अभी तक कोई भी साइड नहीं चुनी है। WWE WrestleMania से पहले वो मुख्य ब्लडलाइन का हिस्सा थे और अब इसके दो हिस्से हो चुके हैं। एक ओर रोमन रेंस का नया ब्लडलाइन और दूसरी ओर सोलो सिकोआ का असली ब्लडलाइन है। द रॉक ने एक साइड नहीं चुनी है और जिस तरह का उनका कैरेक्टर है, उन्हें सोलो सिकोआ का साथ देना चाहिए। वैसे भी WWE Bad Blood में रॉक ने जब वापसी की थी, तो सोलो को कहते हुए सुना गया था कि यह प्लान का हिस्सा है।

द रॉक के इसी के बाद से सोलो सिकोआ की साइड होने के कयास लगाए जा रहे हैं। रॉक हील हैं और इसी वजह से भी उनका रोमन के साथ जुड़ने का कोई मतलब नहीं बनता है। ग्रेट वन अगर Raw के Netflix डेब्यू वापस आने के बाद सोलो का साथ देने के बजाय रोमन रेंस के साथ जुड़ते हैं, तो यह बड़ी गलती होगी। इससे रॉक और रोमन के बीच मैच देखने की इच्छा रख रहे फैंस का इंतजार ज्यादा बढ़ जाएगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications