Mistakes Avoid Raw: WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। यह रेड ब्रांड का सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) से पहले आखिरी एपिसोड होने वाला है। वो इस शो को खास बनाने की पूरी कोशिश करेंगे और इसी बीच तगड़ी चीजें बुक की जा सकती हैं। WWE को हर कदम सोच-समझकर रखना होगा और कुछ गलतियां करने से बचना होगा। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो WWE को Raw के अगले एपिसोड में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।3- सैथ रॉलिंस का WWE Raw में सीएम पंक के जुड़ने पर प्रतिक्रिया नहीं देना View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस की ब्रॉन्सन रीड के साथ दुश्मनी चल रही है और पिछले हफ्ते रीड ने सोलो सिकोआ की मदद से सैथ को पराजित कर दिया। विजनरी को यह चीज बिल्कुल पसंद नहीं आई होगी। इसके साथ ही उन्हें रोमन रेंस से भी दिक्कत है और यह चीज फैंस को अच्छे से पता है। अब सैथ के एक और दुश्मन सीएम पंक भी WarGames का हिस्सा हैं। वो रोमन रेंस की टीम का हिस्सा बनेंगे।सैथ रॉलिंस इसी बात से निराश होंगे और उन्हें Raw के एपिसोड में इस निराशा को जाहिर करना चाहिए। उन्हें बैकस्टेज या रिंग में प्रोमो कट करते हुए ब्रॉन्सन रीड और सोलो सिकोआ को धमकी देनी चाहिए। इसके साथ ही उन्हें सीएम पंक के रोमन रेंस की मदद करने पर भी गुस्सा दिखाना चाहिए। इससे स्टोरीलाइन रोचक हो जाएगी और उनकी पंक के साथ दुश्मनी की नींव रखी जा सकती है। अगर यह सैगमेंट नहीं होता है और सैथ इस बारे में बात किए बिना किसी अन्य स्टार के साथ दुश्मनी शुरू करते हैं, तो यह बड़ी गलती होगी।2- WWE Raw में गुंथर को एक बार फिर कमजोर दिखाना View this post on Instagram Instagram Postगुंथर को Raw के आखिरी दो शोज़ में बेहद कमजोर दिखाया गया। डेमियन प्रीस्ट ने Raw के एक हफ्ते पहले के एपिसोड में गुंथर की प्रोमो के दौरान बेइज्जती कर दी थी और पिछले हफ्ते के शो में प्रीस्ट ने उनका हाल बेहाल कर दिया। वो हील स्टार हैं और मौजूदा समय में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी हैं। इसी वजह से उन्हें टॉप स्टार की तरह बुक करते हुए ताकतवर दिखाना चाहिए।पिछले दो शोज़ से ऐसा नहीं हो रहा है और इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो द्वारा भी उनकी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया जा सकता है। अगर इस सैगमेंट के दौरान गुंथर को कमजोर दिखाया जाता है और डेमियन द्वारा उनकी हालत खराब होती है, तो फैंस बेहद निराश हो जाएंगे। गुंथर को Survivor Series में अपने टाइटल डिफेंस से पहले प्रीस्ट के खिलाफ दबदबा बनाना होगा। इससे प्रीस्ट को भी बतौर बेबीफेस मदद मिलेगी।1- WWE द्वारा ब्लडलाइन को Raw में बुक नहीं करना View this post on Instagram Instagram PostWWE में मौजूदा समय में ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। नए और असली ब्लडलाइन के सैगमेंट पिछले कुछ समय से SmackDown के अलावा Raw में भी देखने को मिल रहे हैं, जिससे स्टोरीलाइन का मजा दोगुना हो गया है। अब Survivor Series 2024 के आयोजन में सिर्फ Raw और SmackDown का एक-एक एपिसोड रह गया है।WWE को अगर मेंस WarGames मैच को हाइप करना है, तो उन्हें Raw में भी इन्हें बुक करना होगा। नए और असली ब्लडलाइन के कुछ सदस्यों को Raw का हिस्सा बनना चाहिए। अगर उन्हें रेड ब्रांड के शो पर स्पॉट नहीं मिलता है, तो यह बड़ी गलती होगी। WWE को सिर्फ शो को अच्छा बनाने के लिए ही नहीं, बल्कि फैंस को आकर्षित करके रेटिंग्स में सुधार लाने के लिए भी ब्लडलाइन को शो में जगह देनी चाहिए।