Reasons CM Punk vs Drew Mcintyre Strap Match Should Happen: WWE बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin) के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर (CM Punk) के बीच अभी स्टोरीलाइन चल रही है। इसे जिस तरह से आगे बढ़ाया जा रहा है, लग रहा है कि दोनों के बीच जर्मनी में होने वाले इस इवेंट में मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि, अभी तक कुछ ऑफिशियल नहीं है।WWE इस मुकाबले को खास बनाने के लिए कुछ शर्तों को भी जोड़ सकता है। स्ट्रैप मैच पंक और मैकइंटायर की भिड़ंत के लिए कुछ कारणों से अच्छा विकल्प रह सकता है। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक के बीच Bash in Berlin में स्ट्रैप मैच होना चाहिए।3- WWE SummerSlam 2024 में नॉर्मल मैच हो गया हैSummerSlam 2024 में सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच देखने को मिला था। यह मुकाबला काफी जबरदस्त रहा और यहां पंक जीत के काफी करीब आ गए थे। हालांकि, सैथ रॉलिंस के कारण बेस्ट इन द वर्ल्ड को जीत नहीं मिल पाई और अंत में ड्रू मैकइंटायर ने जीत हासिल कर ली। सैथ पिछले हफ्ते खतरनाक हमला होने के कारण एक्शन से दूर हो गए हैं। इसी वजह से अब पंक और मैकइंटायर बिना किसी अन्य स्टार के दखल के अपनी दुश्मनी जारी रख पा रहे हैं।SummerSlam 2024 के बाद भी उनके बीच दुश्मनी जारी है और इससे पता चलता है कि सिर्फ एक ही मैच प्लान नहीं किया गया है। दोनों के बीच एक सिंगल्स मैच हो गया है और वैसा ही मुकाबला Bash in Berlin में बुक करना सही नहीं होगा। इसी वजह से WWE को स्ट्रैप मैच बुक करना चाहिए। इससे वो एक-दूसरे के करीब रहते हुए अपना गुस्सा निकालने की कोशिश करते रहेंगे और फैंस को अनोखा मैच मिलेगा।2- WWE दिग्गज सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर की स्टोरीलाइन काफी ज्यादा ब्रूटल है View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर की स्टोरीलाइन बहुत ज्यादा ब्रूटल है और यह चीज़ हमने पिछले कुछ समय में देखी है। दोनों एक-दूसरे की हालत खराब करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अमूमन ऐसी स्थिति में साधारण मैच बुक करना सही नहीं होता है क्योंकि स्टार्स विरोधी पर गुस्सा निकालने के लिए हथियारों का उपयोग करने की कोशिश करते हैं। इससे मैच खराब हो जाता है।हाल में Raw के दौरान देखा गया था कि किस तरह से सीएम पंक ने बेल्ट से मैकइंटायर पर हमला किया। मैकइंटायर की पीठ पर काफी निशान भी आए थे। इससे लगता है कि मैच में किसी तरह की शर्त जुड़नी चाहिए। बेल्ट वाला एंगल स्टोरीलाइन में जोड़ा गया है, तो फिर बेल्ट के मटेरियल से बना स्ट्रैप ही मैच के लिए सबसे अच्छा विकल्प रहेगा।1- WWE SummerSlam 2024 के बाद ड्रू मैकइंटायर लगातार सीएम पंक से भाग रहे हैं View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक को WWE SummerSlam 2024 में मिली हार का बदला लेना है, वहीं ड्रू मैकइंटायर यह चीज़ क्लियर कर चुके हैं कि उन्हें अब सीएम पंक से कोई मतलब नहीं है। इसके बावजूद मैकइंटायर लगातार पंक से भागते हुए नज़र आ रहे हैं। पिछले हफ्ते जब ड्रू को फैंस के बीच बेस्ट इन द वर्ल्ड ने देखा, तो वो अपना ब्रेसलेट लेने के लिए उनके पीछे चले गए। हालांकि, मैकइंटायर ने लड़ने के बजाय बैकस्टेज भागने का फैसला किया।ड्रू मैकइंटायर बिल्डिंग से ही भाग गए। इस हफ्ते WWE Raw में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जब पंक ने लगातार ड्रू पर हमला किया, तो स्कॉटिश वॉरियर से पलटवार करने या कोई और तरीका सोचने के बजाय बैकस्टेज भागना ही बेहतर समझा। इससे पता चलता है कि मैकइंटायर लगातार पंक से दूर भाग रहे हैं। यही कारण है की पंक एक स्ट्रैप मैच का सुझाव रख सकते हैं। इससे स्कॉटिश वॉरियर उनसे दूर भाग ही नहीं पाएंगे और पंक को बदला लेने का चांस मिलेगा।