3 कारण क्यों WWE में अभी तक Drew Mcintyre की वापसी नहीं कराई गई है 

WWE, Drew Mcintyre,
ड्रू मैकइंटायर की WWE में कब होगी वापसी? (Photo: WWE.com)

Reasons Drew Mcintyre Not Returned Yet: ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने WWE Bad Blood में सीएम पंक (CM Punk) के साथ मिलकर जबरदस्त हैल इन ए सैल मैच लड़ा था। ड्रू इस मुकाबले के बाद से ही WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। देखा जाए तो मैकइंटायर कंपनी के टॉप स्टार्स में से बन चुके हैं। यही कारण है कि उनकी शोज में कमी खलने लगी है। अब WWE को स्कॉटिश वॉरियर की टीवी पर वापसी करा देनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE में अभी तक ड्रू मैकइंटायर की वापसी नहीं कराई गई है।

Ad

3- ड्रू मैकइंटायर को शायद पूरे साल बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए WWE द्वारा लंबी छुट्टी का ईनाम दिया गया है

Ad

ड्रू मैकइंटायर साल 2024 की शुरूआत से ही बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए आ रहे हैं। इस साल उनके सैथ रॉलिंस, डेमियन प्रीस्ट, सीएम पंक जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ राइवलरी देखने को मिली है। मैकइंटायर इस साल WWE में कई धमाकेदार मुकाबले भी लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं।

कंपनी ने शायद स्कॉटिश वॉरियर को बेहतरीन परफॉर्मेंस का ईनाम देते हुए उन्हें लंबी छुट्टी दे दी है। ऐसा लग रहा है कि ड्रू मैकइंटायर ब्रेक के दौरान यूके में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। देखा जाए तो लंबे ब्रेक की वजह से मैकइंटायर पूरी तरह रिकवर हो गए होंगे इसलिए वापसी के बाद वो टॉप लेवल पर परफॉर्म करना जारी रख सकते हैं।

2- WWE शायद ड्रू मैकइंटायर के अगले राइवलरी की कहानी अभी तक फाइनल नहीं कर पाई है

Ad

ड्रू मैकइंटायर के ब्रेक पर रहते हुए उनके बड़ा फिउड होने की अफवाहें सामने आने लगी हैं। रिपोर्ट्स की माने तो रिटायर्ड सुपरस्टार वेड बैरेट, ड्रू के साथ शॉर्ट-टर्म फिउड के लिए रिंग में वापसी कर सकते हैं। कंपनी शायद मैकइंटायर vs बैरेट का यह संभावित मैच अगले साल WrestleMania में करा सकती है।

वहीं, मौजूदा समय के लिए WWE शायद ड्रू मैकइंटायर के अगले राइवलरी की कहानी अभी तक फाइनल नहीं कर पाई है। यह चीज भी उनके अभी तक वापसी नहीं होने की बड़ी वजह हो सकती है। देखा जाए तो ड्रू Raw में मौजूद अधिकतर बड़े स्टार्स के खिलाफ मैच लड़ चुके हैं और शायद कंपनी निर्णय नहीं ले पा रही है कि उनका अगला प्रतिद्वंदी किसे बनाया जाना चाहिए।

1- WWE ने शायद ड्रू मैकइंटायर की वापसी Survivor Series के लिए बचाकर रखी है

Ad

WWE ने इस साल Survivor Series के लिए कुछ बड़े मुकाबले बुक कर दिए हैं। कंपनी इस इवेंट में चार चांद लगाने के लिए इसमें कुछ सरप्राइज भी बुक कर सकती है। गौर करने वाली बात यह है कि ड्रू मैकइंटायर को Survivor Series WarGames के प्रमोशनल पोस्टर पर एडवर्टाइज किया जा रहा है।

यही कारण है कि ड्रू मैकइंटायर के Survivor Series के जरिए आखिरकार वापसी होने की संभावना काफी बढ़ चुकी है। अगर ड्रू का इस इवेंट में रिटर्न होता है तो वो अपने अगले फिउड की शुरूआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा मैकइंटायर Survivor Series में किसी बड़े मुकाबले में दखल देकर सभी को हैरान कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications