Reasons Hikuleo Should Become Roman Reigns Enforcer: हिकुलियो (Hikuleo) को WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हुए काफी लंबा समय बीत चुका है। हालांकि, अभी तक उनका डेब्यू नहीं कराया गया है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी अभी तक हिकुलियो को ब्लडलाइन में शामिल करने को लेकर प्लान नहीं बना पाई है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि हिकुलियो डेब्यू के बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) के दुश्मन भाई सोलो सिकोआ के साथ आ सकते हैं।अगर ऐसा होता है तो इससे सोलो का नया ब्लडलाइन फैक्शन और भी मजबूत हो जाएगा। हालांकि, 6 फुट 8 इंच लंबे रेसलर का डेब्यू के बाद असली ट्राइबल चीफ के ग्रुप को जॉइन करना ज्यादा सही रहेगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों हिकुलियो को WWE में डेब्यू के बाद रोमन रेंस का इन्फोर्सर बनाना चाहिए।3- हिकुलियो को WWE में रोमन रेंस का इन्फोर्सर बनने से काफी फायदा हो सकता हैहिकुलियो को रोमन रेंस का इन्फोर्सर बनने के बाद उनके साथ करीब से काम करने का मौका मिल पाएगा। इस दौरान 6 फुट 8 इंच लंबे रेसलर को रोमन से काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा। यही नहीं, हिकुलियो WWE में रेंस के साथ स्क्रीन शेयर करने की वजह से फैंस के बीच तेजी से लोकप्रिय हो सकते हैं।यही कारण है कि हाकु के बेटे को असली ट्राइबल चीफ का इन्फोर्सर बनाने पर विचार करना चाहिए। अगर हिकुलियो आगे चलकर रोमन रेंस के खिलाफ होते हैं तो इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड भी देखने को मिल सकता है। रोमन इस संभावित फिउड के दौरान होने वाले मैचों में हिकुलियो को बेहतरीन दिखाकर उन्हें टॉप स्टार के रूप में स्थापित करने में मदद कर सकते हैं।2- रोमन रेंस के WWE से ब्रेक पर जाने के बाद उनके इशारे पर काम करने वाला कोई होना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस पिछले कुछ सालों से पार्ट टाइम सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे हैं। इस वजह से वो टीवी पर काफी कम नज़र आने लगे हैं। रोमन मौजूदा समय में भी ब्रेक पर हैं और उनकी अनुपस्थिति में सोलो सिकोआ की ब्लडलाइन SmackDown में अपनी मनमानी कर रही है।देखा जाए तो रेंस ब्रेक पर होने की वजह से हील फैक्शन की मनमानी रोकने में असमर्थ रहे हैं। इसके अलावा वो ब्लू ब्रांड में दूसरी चीज़ों को भी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से असली ट्राइबल चीफ को हिकुलियो जैसे एक इन्फोर्सर की जरूरत है जो कि उनकी अनुपस्थिति में SmackDown में उनके इशारे पर काम कर पाए।1- रोमन रेंस को WWE में सोलो सिकोआ की तरह एक ताकतवर इन्फोर्सर मिलना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ के पास मौजूदा समय में जेकब फाटू नाम का ताकतवर इन्फोर्सर है। अभी तक कोई भी सुपरस्टार WWE में फाटू को रोक पाने में कामयाब नहीं हो पाया है। यही नहीं, रोमन रेंस भी ब्लू ब्रांड के एक एपिसोड के दौरान समोअन वेयरवुल्फ के हमले का शिकार हो गए थे।यही कारण है कि रोमन को भी एक ताकतवर इन्फोर्सर मिलना चाहिए। इस चीज़ के लिए हिकुलियो से बेहतर कोई सुपरस्टार नहीं मिल सकता है। अगर 6 फुट 8 इंच लंबे रेसलर WWE में रेंस के इन्फोर्सर बनते हैं तो उनकी सोलो सिकोआ के फैक्शन के साथ बराबरी की लड़ाई देखने को मिल पाएगी और ब्लडलाइन मेंबर्स का हिकुलियो का सामना करना आसान नहीं होगा।