Reasons Jacob Fatu Should Have Won: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में जेकब फाटू (Jacob Fatu) ने दो मैचों में हिस्सा लिया। वह पहले एंड्राडे के खिलाफ जीतने में सफल रहे। इसके चलते उन्हें यूएस टाइटल नंबर 1 कंटेंडर मैच में जगह मिल गई। शो के अपने दूसरे मुकाबले में उन्होंने एलए नाइट और कार्मेलो हेज के खिलाफ परफॉर्म किया। यह यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर्स मैच था, जिसमें नाइट ने बाजी मारी। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताने वाले हैं कि क्यों WWE SmackDown में जेकब फाटू को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप कंटेंडर्स मैच में जीत मिलनी चाहिए थी।#3 WWE SmackDown में द ब्लडलाइन के पास टाइटल आने का एक और मौका चला गया है View this post on Instagram Instagram Postजेकब फाटू, द ब्लडलाइन का हिस्सा हैं। यह ऐसा ग्रुप है जिसके पास आखिरी बार WWE टैग टीम चैंपियनशिप थी। यह जेकब फाटू और टामा टोंगा ने 2 अगस्त 2024 को SmackDown में DIY से जीती थी। टामा और टोंगा लोआ इसको 25 अक्टूबर 2024 को हुए SmackDown में मोटर सिटी मशीन गन्स के हाथों हार गए थे। उस समय से लेकर अब तक ग्रुप के हाथ कोई टाइटल नहीं आया है। यह एक ऐसे ग्रुप के लिए बहुत चिंता का विषय है जो कंपनी में सबसे ज्यादा डॉमिनेंट है। अब हालिया शो में जेकब यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मौका हार गए हैं। इसके चलते ग्रुप के पास एक और टाइटल आने का मौका खो गया है।#2 WWE में जेकब फाटू सिंगल्स रेसलर के तौर पर फिसड्डी साबित हो रहे हैं View this post on Instagram Instagram Postजेकब फाटू ने पिछले साल जून में जब से WWE डेब्यू किया है, तब से उन्होंने टीवी पर मात्र पांच मौकों पर ही सिंगल्स मैच लड़ा है। WarGames मैच में बढ़त प्राप्त करने के प्रयास में उन्हें जे उसो पर जीत मिली थी। उसके बाद Saturday Night's Main Event में वह DQ से ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ हार गए थे। हाल में Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में भी वह हार गए थे। इस हफ्ते SmackDown में उन्हें एंड्राडे पर जहां जीत मिली, तो वहीं शो के दूसरे मुकाबले में वह हार गए। चैंबर मैच के लिए क्वालीफाई नहीं होने के बाद अब यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच हारना उन्हें फिसड्डी साबित कर रहा है।#1 WWE SmackDown में जेकब फाटू को जीत मिलती तो उससे द ब्लडलाइन को बूस्ट मिलता View this post on Instagram Instagram Postद ब्लडलाइन के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोलो सिकोआ तथा उनके साथी Survivor Series 2024 में WarGames मैच रोमन रेंस और उनकी द ब्लडलाइन एवं सीएम पंक से हार गए। टोंगा लोआ Survivor Series 2024 में WarGames मैच के दौरान जहां चोटिल हो गए, तो वहीं सोलो सिकोआ अपना ट्राइबल कॉम्बैट मैच रोमन रेंस के खिलाफ Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में जीतने में असफल रहे। ऐसे में उनके ग्रुप का आत्मविश्वास कम है। अगर जेकब फाटू जीत जाते तो उससे द ब्लडलाइन के कॉन्फिडेंस को थोड़ा सा बूस्ट मिलता। यह इस समय जरूरी था, लेकिन ऐसा लगता है जैसे अब यह जल्द ठीक होने वाला नहीं है।