Reasons John Cena Heel Turn Wrong: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) में हुए चैंबर मैच को जीत लिया। उसके बाद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स और द रॉक के सैगमेंट के दौरान उन्होंने रोड्स पर हमला कर दिया। ऐसा करते हुए उन्होंने हील टर्न ले लिया। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताने वाले हैं कि क्यों WWE Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना का हील टर्न सही नहीं था।#3 फैंस WWE दिग्गज जॉन सीना को बेबीफेस के रूप में देखना पसंद करते हैं View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना ने अपने दो दशक लंबे रेसलिंग करियर में एक बेबीफेस के रूप में काम किया है। उनको हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। अब चूंकि उन्होंने 21 साल बाद हील टर्न लिया है, तो ऐसे में उनके काम और किरदार के साथ वह सभी बातें सही नहीं लगती हैं, जिसकी उन्होंने हमेशा दलील दी है। अब मिस्टर हसल, लॉयल्टी, रिस्पेक्ट के लिए खुद की बातों पर खरा उतरना मुश्किल होगा। फैंस ने जॉन सीना से मुश्किलों से लड़ने का सबक सीखा है, लेकिन उनके एक हील बनने के बाद शायद उन्हें उतना पसंद नहीं किया जाए। यही वजह है कि जॉन का हील टर्न सही नहीं था।#2 जॉन सीना का WWE में रेसलिंग करते हुए यह आखिरी साल था तो ऐसे में उन्हें हील टर्न की जरूरत नहीं थी View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना ने 27 जून 2002 को हुए SmackDown एपिसोड के जरिए मेन रोस्टर डेब्यू किया था। उन्होंने कर्ट एंगल के ओपन चैलेंज का जवाब दिया था। यह बात और है कि उनको 19 अक्टूबर 2003 को हुए No Mercy प्रीमियम लाइव इवेंट तक हील ही माना जा रहा था। इस शो में जॉन को कर्ट एंगल से हार मिली। वह Survivor Series 2003 में टीम एंगल का हिस्सा बने, और तबसे लेकर अब तक जॉन बेबीफेस ही थे। उन्हें फैंस से बेहद प्यार मिलता था। इन 21 सालों में सीना ने वह सब पाया, जिसकी लोग बस उम्मीद कर सकते हैं। अब चूंकि यह जॉन का रेसलिंग में आखिरी साल था, तो ऐसे में उन्हें हील टर्न की जरूरत नहीं थी।#1 जॉन सीना ने WWE में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए अपने आप को कुर्बान कर दिया जो गलत है View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना हमेशा बड़े आदर्शों की बात करते थे। जब वह इस साल वापस आए तो उस समय से लेकर अब तक यह बात अक्सर सवालों के घेरे में थी कि आखिरकार वह 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन कब बनेंगे। इसको लेकर खुद जॉन ने उम्मीद जताई थी। अब चूंकि WrestleMania 41 उनका आखिरी मेनिया होगा, तो ऐसे में उस बड़े स्थान पर वह एक ऐसा कीर्तिमान बनाना चाहते थे, जो उससे पहले कभी नहीं हुआ हो। रिक फ्लेयर 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हैं, और जॉन ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ने, तथा अपने सपने को पूरा करने के लिए खुद को कुर्बान कर दिया, जो गलत है। सीना इसके बिना भी वर्ल्ड चैंपियन बनने का दम रखते थे।