3 कारण क्यों Kevin Owens के हाथों Cody Rhodes के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रन का अंत करा देना चाहिए 

WWE, Cody Rhodes, Kevin Owens, Randy Orton,
क्या केविन ओवेंस अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन पाएंगे? (Photo: WWE.com)

Kevin Owens Should Dethrone Cody Rhodes: केेविन ओवेंस (Kevin Owens) ने कई हफ्ते पहले WWE SmackDown में रैंडी ऑर्टन को चोटिल कर दिया था। अब केविन की अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के साथ राइवलरी देखने को मिल रही है। ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में इन दोनों का फेस-ऑफ भी कराया गया था। इस दौरान इन दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ मैच लड़ने की बात कही थी। अगर यह मुकाबला होता है तो केविन का कोडी को हराकर नया चैंपियन बनना शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों केविन ओवेंस के हाथों कोडी रोड्स के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रन का अंत करा देना चाहिए।

Ad

3- केविन ओवेंस ने WWE में एकमात्र वर्ल्ड टाइटल 8 साल पहले जीता था

youtube-cover
Ad

केविन ओवेंस WWE में मौजूदा समय में बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि केविन दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में अपने करियर के दौरान केवल एक बार वर्ल्ड चैंपियन बन पाए हैं। उन्होंने यह टाइटल भी ट्रिपल एच की मदद से जीता था।

बता दें, ओवेंस अगस्त 2016 में Raw के एक एपिसोड के दौरान फैटल 4 वे मैच जीतकर यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। चूंकि, प्राइजफाइटर को वर्ल्ड टाइटल जीते हुए 8 साल से भी ज्यादा समय हो चुका है। यही कारण है कि उन्हें कोडी रोड्स को हराकर नया अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने देना चाहिए।

2- WWE में केविन ओवेंस को खतरनाक दिखाए जाने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा

Ad

केविन ओवेंस ने Bad Blood के बाद कोडी रोड्स पर पार्किंग लॉट में हमला करके हील टर्न ले लिया था। इसके बाद से ही केविन को काफी खतरनाक दिखाया जा रहा है। ओवेंस ही वो कारण हैं जिसकी वजह से रैंडी ऑर्टन अनिश्चितकाल के लिए एक्शन से दूर हो चुके हैं।

इसके बावजूद अगर केविन ओवेंस, कोडी रोड्स के खिलाफ संभावित अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में हार जाते हैं तो इससे उन्हें खतरनाक दिखाए जाने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। यही नहीं, इस हार से केविन के नए हील कैरेक्टर को तगड़ा झटका लग सकता है। याद दिला दें, ओवेंस Bash in Berlin में कोडी के खिलाफ हुए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में भी हार गए थे।

1- WWE में वापसी के बाद रैंडी ऑर्टन के पास केविन ओवेंस से बदला लेने के अलावा वर्ल्ड चैंपियन बनने का भी मौका होगा

Ad

जैसा कि हमने बताया कि रैंडी ऑर्टन उनपर केविन ओवेंस द्वारा किए हमले में चोटिल होने की वजह से ब्रेक पर जा चुके हैं। यह बात तो पक्की है कि रैंडी का वापसी के बाद पहला कदम केविन से अपना बदला लेना होगा। देखा जाए तो ऑर्टन भी कई सालों से WWE वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए हैं।

अगर केविन ओवेंस, कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीत जाते हैं तो उनके रैंडी ऑर्टन के खिलाफ राइवलरी का रोमांच और भी बढ़ जाएगा। यही नहीं, रैंडी के पास केविन से बदला लेने के अलावा वर्ल्ड चैंपियन बनने का शानदार मौका भी आ जाएगा। बता दें, ऑर्टन अपने करियर में अभी तक 14 मौकों पर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत पाए हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications