3 कारण क्यों रैंडी ऑर्टन का WWE में हील टर्न लेना काफी जरूरी हो चुका है 

WWE, Randy Orton, Cody Rhodes, Roman Reigns, Gunther,
क्या WWE में एक बार फिर होगा रैंडी ऑर्टन vs रोमन रेंस मैच? (Photo: WWE.com)

Reasons Randy Orton Heel Turn In WWE Is Necessary: रैंडी ऑर्टन मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। रैंडी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में लगातार ही टॉप स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हुए हैं। हालांकि, वर्तमान समय में उन्हें बेबीफेस रेसलर के रूप में कुछ खास बुकिंग नहीं दी जा रही है।

Ad

उन्हें अधिकतर बड़े मैचों में हार का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा लग रहा है कि एपेक्स प्रिडेटर का WWE में हील टर्न लेने का आखिरकार समय आ चुका है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE में रैंडी ऑर्टन का हील टर्न लेना काफी जरूरी हो चुका है।

3- रैंडी ऑर्टन का बेबीफेस के रूप में एक और WWE प्रीमियम लाइव इवेंट में हारना लगभग तय लग रहा है

Ad

जैसा कि हमने बताया कि रैंडी ऑर्टन लगातार ही टॉप स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हुए हैं। अब उन्हें Bash in Berlin में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। देखा जाए तो रिंग जनरल को चैंपियन बने हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है।

इस वजह से ऑर्टन की एक और प्रीमियम लाइव इवेंट में हार लगभग तय लग रही है। यह कहना गलत नहीं होगा कि बड़े मैचों में लगातार हार से एपेक्स प्रिडेटर का बेबीफेस कैरेक्टर फीका हो चुका है। यही कारण है कि उन्हें जल्द ही हील टर्न लेते हुए अपने करियर की फ्रेश शुरूआत करनी चाहिए।

2- WWE SmackDown में कोडी रोड्स के लिए बेहतरीन हील दुश्मनों की कमी हो चुकी है

Ad

कोडी रोड्स का SmackDown में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रन जारी है। उन्होंने ब्लू ब्रांड में मौजूद सभी बेहतरीन हील रेसलर्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड कर लिया है। मौजूदा समय में SmackDown में रोड्स के लिए बेहतरीन हील दुश्मनों की कमी हो चुकी है।

यही कारण है कि अमेरिकन नाईटमेयर को Bash in Berlin में केविन ओवेंस जैसे बेबीफेस स्टार के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने के लिए बुक किया गया है। देखा जाए तो फैंस काफी समय से कोडी रोड्स का रैंडी ऑर्टन के खिलाफ कराने की मांग कर रहे हैं। अगर रैंडी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हार मिलने के बाद हील टर्न लेते हुए कोडी के साथ फिउड सेटअप करते हैं तो इससे अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल पिक्चर में नया रोमांच आ जाएगा।

1- WWE में रोमन रेंस का हील के रूप में जगह लेने वाला कोई चाहिए

Ad

रोमन रेंस कई सालों से WWE में सबसे बड़े हील बने हुए थे। हालांकि, रोमन SummerSlam 2024 में वापसी के बाद से ही बेबीफेस के रूप में परफॉर्म कर चुके हैं। फैंस को रेंस का बेबीफेस कैरेक्टर काफी पसंद आ रहा है। हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि असली ट्राइबल चीफ के बेबीफेस टर्न लेने की वजह से टॉप हील की कमी हो चुकी है।

देखा जाए तो रैंडी ऑर्टन हील सुपरस्टार के रूप में बेहतर परफॉर्मेंस देते हैं। यही कारण है कि रैंडी को विलन बनते हुए WWE में टॉप हील के रूप में रोमन रेंस की जगह ले लेनी चाहिए। ऑर्टन को हील टर्न लेने की वजह से आने वाले समय में रोमन का सामना करने का भी मौका मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications