Reasons Randy Orton Should Turn Heel Crown Jewel: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) के बीच में एक मैच Crown Jewel 2024 के लिए बुक कर दिया गया है। इस मैच से पहले अब तक रैंडी ऑर्टन एक बेबीफेस बनकर काम कर रहे हैं। फैंस को रैंडी का यह रूप पसंद आ रहा है लेकिन सभी ने उनको हमेशा ही एक हील के तौर पर ही देखा है। वह उस किरदार में ही सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताने वाले हैं कि क्यों रैंडी ऑर्टन को WWE Crown Jewel 2024 में हील टर्न लेना चाहिए।#3 रैंडी ऑर्टन vs केविन ओवेंस मैच से WWE में वाइपर को कुछ असलियत समझ आ सकती हैWWE Bad Blood 2024 के बाद बैकस्टेज पार्किंग एरिया में केविन ओवेंस ने अपने दोस्त कोडी रोड्स पर हमला कर दिया था। जब SmackDown में वह अपनी सफाई देने आए तो उस समय गहमागहमी में रैंडी ऑर्टन के साथ केविन की एक झड़प हो गई। इसके चलते द प्राइजफाइटर ने द वाइपर पर बैकस्टेज पार्किंग एरिया में हमला कर दिया था। यह संभव है कि Crown Jewel 2024 में मैच के बाद रैंडी को अहसास हो जाए कि केविन गलत नहीं थे, जब उन्होंने रोमन रेंस के साथ टैग टीम बनाने वाले कोडी पर हमला किया था। इसके कारण से वह हील बन सकते हैं, जो बढ़िया होगा।#2 रैंडी ऑर्टन WWE Crown Jewel 2024 में कोडी रोड्स की हार का कारण बन सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postरैंडी ऑर्टन ने King of the Ring टूर्नामेंट के फाइनल में गुंथर से मुकाबला लड़ा था और हार गए थे। इसके चलते SummerSlam 2024 में किंग जनरल डेमियन प्रीस्ट को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए। उन्हें Bash in Berlin 2024 में रैंडी ऑर्टन ने टाइटल के लिए चैलेंज किया और हार गए थे। Crown Jewel में कोडी रोड्स और गुंथर आमने सामने होंगे और ऐसे में रैंडी इस बात का एहसास कर सकते हैं, कि अगर वह ऑस्ट्रियन सुपरस्टार को नहीं हरा सके तो रोड्स भी ऐसा नहीं कर सकते हैं। वैसे भी वह हालिया SmackDown एपिसोड में जिस तरह से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को देख रहे थे, उससे यह बात सच होती लग रही है।#1 रैंडी ऑर्टन की वजह से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स का पतन शुरू हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postरैंडी ऑर्टन का अपने साथियों को धोखा देना कोई नई बात नहीं है। वह यही काम अब कोडी रोड्स के साथ कर सकते हैं। रैंडी ना सिर्फ Crown Jewel 2024 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स की हार का कारण बन सकते हैं, बल्कि उसके बाद अगले SmackDown एपिसोड में यह दावा कर सकते हैं कि द अमेरिकन नाइटमेयर किसी भी चीज के काबिल नहीं हैं। रैंडी यह दावा कर सकते हैं कि कोडी की लिगेसी तब तक खत्म नहीं होगी, जब तक उनके पास वह अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप है। ऐसे में वह उसे भी छीनने का दावा करके एक हील बन सकते हैं।