Reasons Roman Reigns Return Announced Raw: WWE रॉ (Raw) में यह जानकारी सामने आई कि रोमन रेंस (Roman Reigns) अगले हफ्ते के एपिसोड में नजर आने वाले हैं। यह एक बड़ी बात है क्योंकि रोमन किसी भी शो में सिर्फ तब ही नजर आते हैं, जब उससे या तो उन्हें, या फिर कंपनी के फायदा हो रहा हो। ऐसे में आइए जानते हैं वह तीन कारण कि क्यों WWE Raw के अगले एपिसोड में रोमन रेंस की वापसी का ऐलान हुआ।
#3 WWE Raw में पॉल हेमन से जवाब मांगने के लिए रोमन रेंस की वापसी को घोषित किया गया होगा
रोमन रेंस के लिए SmackDown के आखिरी एपिसोड में चीजें उस समय बिगड़ गई थीं, जब पॉल हेमन ने उनका साथ देने की बजाय सीएम पंक के साथ जाने का फैसला किया था। पॉल हालिया Raw के एपिसोड में नजर आए थे। वह अपने फैसले को लेकर विचार रख रहे थे, जब सैथ रॉलिंस ने उन्हें रोका था। उसके बाद उन्होंने हेमन पर हमला करने का प्रयास किया था। सीएम पंक ने आकर उन्हें बचाने का प्रयास किया था, लेकिन वह भी रॉलिंस के हाथों चित हो गए थे। अब ऐसे में रोमन Raw में नजर आकर पॉल से यह जानने का प्रयास कर सकते हैं कि उन्होंने अपने ट्राइबल चीफ को छोड़ने का फैसला क्यों किया है।
#2 रोमन रेंस के आने से WWE Raw की व्यूअरशिप को फायदा होगा
रोमन रेंस बेहद बड़ा नाम हैं। वह जहां भी जाते हैं, वहां की ऑडियंस और शो को खास बना देते हैं। Raw का अगले हफ्ते होने वाला एपिसोड WrestleMania 41 से पहले रेड ब्रांड का आखिरी शो है। ऐसे में फैंस को ना सिर्फ साल के सबसे बड़े शो के लिए हाइप करने के लिए, बल्कि Raw की व्यूअरशिप को बढ़ाने के लिए भी यह घोषणा हुई हो सकती है। रोमन के पास सालों का अनुभव है और वह हर एक कदम के साथ ही सभी को फायदा पहुंचाते हैं।
#1 WWE WrestleMania 41 में ट्रिपल थ्रेट मैच को हाइप करने के लिए रोमन रेंस की वापसी का ऐलान किया गया
रोमन रेंस SmackDown का हिस्सा हैं, वहीं उनके साथ WrestleMania 41 में ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा बनने वाले सीएम पंक और सैथ रॉलिंस Raw के मेंबर हैं। अब ऐसे में अगर रोमन को अपना शोज ऑफ शोज में होने वाला मैच हाइप करना है, तो उसके लिए उन्हें Raw में आना ही पड़ेगा। इस मैच की स्टोरी अब कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग, तथा पॉल हेमन के फेवर के चलते मजेदार हो चली है। वैसे अभी अगले हफ्ते Raw एपिसोड से पहले इस हफ्ते SmackDown का शो भी होने वाला है। उसमें रोमन, पंक, और रॉलिंस ब्रॉल कर सकते हैं। WWE ने ट्रिपल थ्रेट मैच को हाइप करने के लिए ही रोमन की अपीयरेंस का ऐलान किया होगा।