Reasons The Rock Can Refuse To Wrestle Roman Reigns: द रॉक (The Rock) की WWE में वापसी की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। कईयों का मानना है कि वो Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड के जरिए वापसी कर सकते हैं। इस साल WrestleMania में रॉक का रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ मैच देखने को नहीं मिल पाया था। यही कारण है कि फैंस को उम्मीद है कि फाइनल बॉस वापसी के बाद रोमन के खिलाफ मैच सेटअप कर सकते हैं। हालांकि, संभव है कि द ग्रेट वन वापसी के बाद रेंस के खिलाफ मैच लड़ने को तैयार ही नहीं हो। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों द रॉक WWE में वापसी के बाद रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने से इंकार कर सकते हैं।3- रोमन रेंस के पास अब अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मौजूद नहीं है View this post on Instagram Instagram Postद रॉक ने इस साल WrestleMania के लिए रोमन रेंस को मैच की चुनौती दी थी। इसका बड़ा कारण यह था कि रोमन के पास अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मौजूद थी। कोडी रोड्स के कारण उस वक्त रॉक को यह मैच लड़ने का मौका नहीं मिला था। रोड्स ने WrestleMania XL में रेंस से वर्ल्ड टाइटल जीत भी लिया था।चूंकि, अब रोमन रेंस के पास अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मौजूद नहीं है। द रॉक वापसी के बाद उनके खिलाफ मैच लड़ने में शायद ही दिलचस्पी दिखाएंगे। इसके बजाए रॉक WWE में रिटर्न के बाद अपने कट्टर दुश्मन कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने की कोशिश कर सकते हैं।2- द रॉक WWE में रोमन रेंस का भरोसा जीतने के लिए मैच लड़ने से इंकार कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE में द रॉक के नए ब्लडलाइन के पीछे होने की अफवाहें हैं। यही कारण है कि रॉक की वापसी के बाद रोमन रेंस उनके साथ दुश्मनी करके मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। देखा जाए तो फाइनल बॉस ब्रेक पर जाने से पहले रोमन के ब्लडलाइन फैक्शन का हिस्सा हुआ करते थे।उस वक्त द रॉक-रेंस की जोड़ी हिट साबित हुई थी। संभव है कि रॉक वापसी के बाद भी रोमन रेंस के बेहतरीन फैक्शन के साथ काम करना चाहेंगे। यही कारण है कि वो रिटर्न के बाद रोमन के खिलाफ मैच लड़ने से इंकार करके उनका भरोसा जीतकर एक बार फिर असली ब्लडलाइन का हिस्सा बनने की कोशिश कर सकते हैं।1- रोमन रेंस WWE में हेड ऑफ द टेबल नहीं रह गए हैं View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस खुद को असली ट्राइबल चीफ कहते हैं। हालांकि, सच्चाई यह है कि रोमन के पास अब उला फाला नहीं है और वो हेड ऑफ द टेबल नहीं रह गए हैं। रोमन को जरूर Raw के Netflix प्रीमियर पर सोलो सिकोआ के खिलाफ ट्राइबल कॉम्बैट मैच के जरिए एक बार फिर हेड ऑफ द टेबल बनने का मौका मिलेगा।हालांकि, ऐसा लग रहा है कि रेंस यह मुकाबला द रॉक के दखल की वजह से हार सकते हैं। इसके बाद रॉक अपने कजिन को साधारण सुपरस्टार बताकर उनके खिलाफ मैच लड़ने से मना कर सकते हैं। इस स्थिति में देखना रोचक होगा कि असली ट्राइबल चीफ अपना बदला लेने के लिए क्या करने वाले हैं।