Reasons CM Punk eliminated Roman Reigns and Seth Rollins: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) बेहद यादगार था। इसमें जे उसो (Jey Uso) ने मेंस रंबल मैच जीता। वहीं इसी मुकाबले के दौरान सीएम पंक ने रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को बाहर कर दिया। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताते हैं कि क्यों WWE में सीएम पंक ने Royal Rumble मैच से रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को एलिमिनेट किया।#3 सैथ रॉलिंस को WWE में हील टर्न देने के लिए View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस को सैथ रॉलिंस रंबल मैच से एलिमिनेट करने का प्रयास कर रहे थे। उसी समय सीएम पंक ने रोमन और रॉलिंस को बाहर कर दिया। इस बात से सैथ इतना बौखला गए कि उन्होंने असली ट्राइबल चीफ और पंक की जमकर धुनाई कर दी। रॉलिंस ने रेंस को स्टील स्टेप्स पर स्टॉम्प मूव भी हिट किया। द विजनरी इस बात से नाराज हो सकते हैं कि जिस रेसलर से वह सबसे ज्यादा नफरत करते हैं उसने ही उन्हें रंबल मैच से बाहर कर दिया। पंक और रॉलिंस के बीच की दुश्मनी तो सबको मालूम है। इसके चलते ही Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में दोनों के बीच मैच हुआ था, जिसको पंक ने जीता था।#2 WWE WrestleMania 41 में सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक vs रोमन रेंस ट्रिपल थ्रेट मैच बुक करने के लिए View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक ने सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस को रंबल मैच से पहले बाहर किया और फिर खुद भी एलिमिनेट हो गए। अब अगर WWE इन तीनों महारथियों के बीच WrestleMania 41 में कोई मुकाबला बुक करने की शुरूआत करना चाहती है, तो उसके लिए सबसे सही जगह Royal Rumble 2025 ही है। रोमन, रॉलिंस और पंक के बीच जो बवाल एलिमिनेशन बाद में देखने को मिला वह इस स्टोरी की शुरूआत के लिए एकदम सही कदम है। अब इस तरह से यह तीनों दिग्गज अपने काम को करते हुए फैंस का मनोरंजन कर सकते हैं। इसके बाद 19 और 20 अप्रैल को होने वाले WrestleMania 41 में से किसी एक नाईट में तीनों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।#1 WWE मेंस Royal Rumble मैच में बेहद चौंकाने वाला पल देने के लिए View this post on Instagram Instagram PostWWE ने फैंस को चौंकाने वाला पल देने के प्रयास में सीएम पंक के जरिए रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का एलिमिनेशन होने दिया। फैंस रोमन को मुकाबला जीतने का दावेदार मान रहे थे, लेकिन कंपनी दर्शकों को कुछ ऐसा पल देना चाहती थी जो इस साल के रंबल मैच को यादगार बना दे। इसी प्रयास में उन्होंने यह कदम उठाया क्योंकि इसके चलते यह पूरे इवेंट का सबसे ज्यादा बात किया जाने वाला पल बन गया है। इसकी यादें शो को खास बना देंगी और शायद यही वह कारण था जिसके चलते WWE ने अपने तीन दिग्गजों को इतने बड़े मुकाबले से बाहर करने का रिस्क लिया।