3 कारण क्यों WWE Saturday Night's Main Event में CM Punk नजर नहीं आए

WWE में सीएम पंक का हर जगह नजर आना सही नहीं है (Photo: WWE.com)
WWE में सीएम पंक का हर जगह नजर आना सही नहीं है (Photo: WWE.com)

Why CM Punk Wasn't at Saturday Night's Main Event: WWE Saturday Night's Main Event अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में हुए सभी मैच अच्छे थे लेकिन फैंस को सीएम पंक (CM Punk) कहीं दिखाई नहीं दिए। कंपनी के बेहद बड़े सुपरस्टार का नजर आना कई लोगों को हैरान कर सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताने वाले हैं कि क्यों WWE Saturday Night's Main Event में सीएम पंक नजर नहीं आए।

Ad

#3 सीएम पंक WWE Saturday Night's Main Event की किसी स्टोरी का हिस्सा नहीं थे

Ad

सीएम पंक इस समय सैथ रॉलिंस के साथ स्टोरी का हिस्सा हैं। यह दोनों ही आखिरी Raw एपिसोड में अलग-अलग जगह और सैगमेंट में नजर आए थे। अब WWE Saturday Night's Main Event में ना तो द विजनरी मौजूद थे और ना ही उनका कोई मुकाबला इस इवेंट में हो रहा था। ऐसे में पंक के नजर आने से किसी को कोई लाभ नहीं होता। WWE किसी भी रेसलर को सिर्फ तब ही आमने-सामने लाती है, जब उसको उन दोनों के बीच में कोई स्टोरी करनी हो। अब ऐसे में बिना किसी स्टोरी के ही अगर पंक नजर आते, तो उससे किसी को फायदा नहीं होता।

#2 सीएम पंक का नजर आना बेहद खास होता है और यह लगातार करेगी, तो मजा किरकिरा होगा

Ad

सीएम पंक जब Survivor Series WarGames 2023 में नजर आए थे तो फैंस की खुशी देखते ही बनती थी। यही हाल तब हुआ था, जब वह Bad Blood 2024 के बाद पहली बार उस समय नजर आए थे, जब पॉल हेमन ने उन्हें रोमन रेंस की मेंस Survivor Series WarGames 2024 टीम का हिस्सा घोषित किया था। पंक खास हैं और अगर WWE उन्हें ऐसे ही हर शो में इस्तेमाल करेगी तो उससे उनके रूतबे पर असर होगा, जो कंपनी नहीं चाहेगी। यही वजह है कि WWE ने सीएम पंक को Saturday Night's Main Event का हिस्सा नहीं बनाया और ना ही टीवी पर उन्हें दिखाया गया।

#1 सीएम पंक के आने से WWE Saturday Night's Main Event में मैच का समय कट जाता जो सही नहीं होता

youtube-cover

सीएम पंक अगर Saturday Night's Main Event में दिखाई देते, तो उनको किसी प्रोमो या सैगमेंट का हिस्सा बनाया जाता। ऐसा करने का मतलब था कि शो में हो रहे मैचों के समय को कुछ हद तक कट करना पड़ता। यह किसी भी मैच के साथ नाइंसाफी होती, क्योंकि सभी ने अपने फ्यूड और मैच को बिल्ड करने में कड़ी मेहनत की है। यही वजह है कि शायद खुद पंक या WWE ने यह फैसला लिया कि वह टीवी पर दिखाई नहीं देंगे। एक तरह से यह एक बढ़िया बिजनेस डिसीजन था और इससे सीएम पंक की अगली अपीयरेंस को लेकर उत्सुकता बरकरार है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications