Reasons Jimmy Uso Not Returned With Roman Reigns: WWE SmackDown का ऐतिहासिक सीजन प्रीमियर एपिसोड अच्छा रहा। रोमन रेंस (Roman Reigns) ने वापसी कर नई ब्लडलाइन के खिलाफ अपनी राइवलरी जारी रखी। अफवाहें थी कि इस बार रोमन के साथ जिमी उसो भी वापसी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रेंस का साथ उनके पुराने दुश्मन और मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने दिया। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ब्लू ब्रांड के एपिसोड में रोमन रेंस के साथ जिमी उसो ने वापसी नहीं की।#3 जिमी उसो की वापसी WWE Bad Blood के बाद बचाकर रखने के लिए View this post on Instagram Instagram PostWWE Bad Blood का आयोजन 5 अक्टूबर को होगा। रोमन रेंस की राइवलरी नई ब्लडलाइन से चल रही है और इसमें कोडी रोड्स भी शामिल हैं। Bad Blood के बाद भी WWE के कुछ बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट होने हैं। जिमी उसो की वापसी अगर अभी हो जाती तो फिर आगे के प्लान में गड़बड़ हो सकता था। शायद यही कारण है कि कंपनी ने ब्लू ब्रांड में जिमी उसो की एंट्री नहीं कराने का फैसला किया। संभव है कि जिमी Bad Blood के बाद वापसी करते हुए नज़र आ सकते हैं।#2 WWE सुपरस्टार जिमी उसो शायद लड़ने के लिए क्लियर नहीं हैंWWE SmackDown के ऐतिहासिक एपिसोड में फैंस ने जिमी उसो की धमाकेदार वापसी की उम्मीद लगाई थी। हालांकि, मामला कुछ और ही देखने को मिला। WrestleMania XL के बाद ब्लू ब्रांड के एपिसोड में सोलो सिकोआ और टामा टोंगा ने उनके ऊपर हमला कर टीवी से बाहर कर दिया था। रिपोर्ट सामने आई थी कि वो किसी इंटरनल इंजरी से जूझ रहे हैं। ऐसा लगता है कि वो अभी भी रिंग में एक्शन के लिए क्लियर नहीं हुए हैं। इस वजह से ही उनकी वापसी में देरी हो रही है। कुछ हफ्ते पहले जिमी के पिता और दिग्गज रिकिशी ने भी कहा था कि अभी उन्हें थोड़ा वक्त लग सकता है। #1 WWE रिंग में रोमन रेंस और कोडी रोड्स की स्टोरी को आगे बढ़ाने के लिए View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स पिछले कुछ समय से नई ब्लडलाइन के खिलाफ राइवलरी में चल रहे हैं।SmackDown में भी उन्होंने सोलो सिकोआ को स्टील केज मैच में हराकर अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की।अगर जिमी उसो वापसी करते तो फिर कोडी रोड्स और रोमन रेंस की स्टोरी आगे नहीं बढ़ पाती। कोडी पूरी तरह से स्टोरीलाइन से बाहर हो जाते। रोमन और कोडी की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए शायद कंपनी ने अभी जिमी की वापसी नहीं कराई।