3 कारण क्यों WrestleMania 41 में John Cena ने Cody Rhodes को हराया और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती

John Cena, WWE WrestleMania 41, WWE
17वीं चैंपियनशिप के साथ जॉन सीना (Photo: WWE.com)

Reasons John Cena Won: जॉन सीना (John Cena) WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में कोडी रोड्स को हराकर नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन गए। अब इस दौरान कई चीजें हुईं, जिसके चलते जॉन 17वीं बार चैंपियन बन गए। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताने वाले हैं कि क्यों WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना ने कोडी रोड्स को हराया और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती।

Ad

#3 WWE दिग्गज जॉन सीना का यह आखिरी WrestleMania था

Ad

जॉन सीना ने Money in the Bank 2024 में यह घोषणा कर दी थी कि वह इस साल रिटायरमेंट ले लेंगे। ऐसे में WrestleMania 41 में वह शोज ऑफ शोज में आखिरी बार प्रदर्शन करने वाले थे। अब इस स्थिति में अगर उनके हाथ हार आती, तो यह एक गलत फैसला होता। वैसे भी जॉन को फैंस का एक हिस्सा पसंद करता है, जबकि दूसरा भाग बिल्कुल भी अच्छा नहीं मानता है। ऐसे में अगर जॉन को हार मिलती तो वह उनके सालों की मेहनत पर बुरा असर डाल सकती थी।

#2 WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना का हील टर्न के बाद पहला मैच था

Ad

जॉन सीना और रिक फ्लेयर दोनों ही 16 बार वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं। एक तरफ जहां जॉन की यह सभी वर्ल्ड टाइटल जीत WWE के अंदर ही रही हैं, रिक के लिए यह बात लागू नहीं होती है। ऐसे में कंपनी यह चाहती होगी कि वह Elimination Chamber 2025 के अंतिम मोमेंट्स में हील टर्न लेने वाले जॉन को उस पल के बाद के पहले मैच में जीत दिलाकर रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ दे। जॉन के लिए यह पल खास था क्योंकि वह एक हील के रूप में पहली बार मुकाबला कर रहे थे। ऐसे में उन्हें जीत दिलाकर कंपनी अपना फायदा करना चाहती है।

#1 WWE दिग्गज जॉन सीना के हील टर्न को और बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है

जॉन सीना एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने 21 साल तक बेबीफेस रहने के बाद इस साल Elimination Chamber 2025 के अंतिम पलों में हील टर्न ले लिया था। अब इसके चलते उन्हें फैंस से जबरदस्त नाराजगी मिल रही थी। कंपनी यह जानती थी कि अगर उन्हें जॉन के हील टर्न के बाद के समय को और बेहतर बनाना है तो उसके लिए कुछ ऐसा करना होगा, जिससे सीना को फैंस और नापसंद करें। यह अब क्रिएटिव टीम पर निर्भर है कि वह जॉन को किस तरह से आगे दिखाती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications