3 कारण क्यों WWE Bad Blood के बाद Kevin Owens ने Cody Rhodes के ऊपर हील टर्न लिया

WWE
WWE Bad Blood के बाद कोडी रोड्स को लगा झटका (Photo: WWE.com)

Reasons Why Kevin Owens Turned Heel: WWE Bad Blood बहुत शानदार रहा। रोमन रेंस (Roman Reigns) ने टैग टीम मैच में धमाकेदार जीत हासिल की। द रॉक और जिमी उसो की वापसी देखने को मिली। इसके अलावा शो में तगड़े मुकाबले देखने को मिले, जिन्होंने फैंस का दिल जीत लिया। खैर शो के बाद पार्किंग लॉट में केविन ओवेंस ने कोडी रोड्स पर खतरनाक हमला करते हुए उनकी हालत काफी खराब कर दी। इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों के बारे में बात करेंगे कि क्यों Bad Blood के बाद ओवेंस ने द अमेरिकन नाईटमेयर के ऊपर हील टर्न लेकर उन्हें बड़ा धोखा दिया।

Ad

#3 WWE Bad Blood में कोडी रोड्स के रोमन रेंस के साथ टीम बनाने को लेकर गुस्से में थे केविन ओवेंस

Ad

केविन ओवेंस और कोडी रोड्स कई सालों से रोमन रेंस और ब्लडलाइन से झगड़ रहे हैं। केविन के लिए ये समझना बहुत मुश्किल था कि Bad Blood में रेंस के साथ टीम बनाने के लिए रोड्स क्यों सहमत हुए। केविन अपने दोस्त के इस फैसले से बहुत गुस्से में थे।

Bad Blood के अंत में जो हुआ उसके बाद केविन का गुस्सा और बढ़ गया होगा। टैग टीम मैच के बाद रेंस और कोडी ने आपसी सम्मान का एक पल साझा किया। ओवेंस ने इस चीज से ज्यादा क्रोधित होकर आखिरकार कोडी को सबक सिखाने का फैसला लिया हो सकता है।

#2 क्या WWE द्वारा की जा रही है कि Survivor Series 2024 के लिए बड़े मैच की तैयारी?

Ad

WWE ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि उनके पास आने वाले महीनों में कोडी रोड्स के लिए बड़ी योजनाएं हैं। रोमन रेंस, द रॉक और रैंडी ऑर्टन के साथ उनके संभावित मुकाबले हो सकते हैं। ये सभी चीजें तब हो पाएंगी जब WWE मौजूदा समय में कोडी की लय बरकरार रखे।

ट्रिपल एच ने पहले ही बता दिया है कि Crown Jewel में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को कोडी रोड्स टक्कर देंगे। इसके बाद Survivor Series 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट की बारी है। इस शो के लिए कोडी के आइडियल प्रतिद्वंदी केविन ओवेंस हो सकते हैं। आप सभी को पता है कि इस इवेंट का आयोजन कनाडा में होगा, जो ओवेंस की होमकंट्री है।

#1 WWE में लंबे समय से बेबीफेस रूप में केविन ओवेंस काम कर रहे हैं

Ad

आप सभी को पता है कि सुपरस्टार्स के कैरेक्टर्स में होने वाले बदलाव को फैंस पसंद करते हैं। केविन ओवेंस लंबे समय से फेस के रूप में काम कर रहे हैं। कहीं ना कहीं अब उनका ये कैरेक्टर फैंस को बोर करने लग गया है। इस वजह से भी उनका हील टर्न लेना बनता था।

WWE पिछले कुछ महीनों से उनके हील टर्न को टीज कर रहा था। ये एकदम सही मौका है जब केविन ने कोडी के ऊपर टर्न लिया। यहां से अब उनका करियर एक नई उड़ान भर सकता है। विलन के रूप में शानदार काम कर वो खूब वाहवाही लूट सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications