3 कारण क्यों Roman Reigns को WWE Bad Blood के लिए एक बैकअप टैग टीम पार्टनर रखना चाहिए

WWE
WWE Bad Blood में होगा धमाकेदार टैग टीम मैच (Photo: WWE.com)

Reasons Why Roman Reigns Backup Partner Bad Blood: WWE Bad Blood का आयोजन 5 अक्टूबर को होगा। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) का बड़ा मुकाबला होगा। वो कोडी रोड्स के साथ मिलकर सोलो सिकोआ और जेकब फाटू का सामना करेंगे। इस टैग टीम मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। WrestleMania XL के बाद पहली बार रेंस इन-रिंग एक्शन में नज़र आएंगे। Bad Blood में होने वाला टैग टीम मैच आसानी से खत्म नहीं होगा। मुकाबले में कुछ ना कुछ बड़ा बवाल मचेगा। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों के बारे में बात करेंगे कि क्यों रोमन रेंस को एक बैकअप टैग टीम पार्टनर रखना चाहिए।

Ad

#3 WWE Bad Blood में द ब्लडलाइन को नंबर्स गेम का मिलेगा फायदा

Ad

Bad Blood में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू की मदद करने के लिए WWE टैग टीम चैंपियन टामा टोंंगा और टांगा लोआ जरूर आएंगे। दोनों की मुकाबले में दखलअंदाजी देखने को मिल सकती है। इससे पहले भी इस तरह की चीजें कई बार देखने को मिली हैं।

रोमन रेंस को मुकाबले से पहले इस मुद्दे पर विचार करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो नंबर्स गेम उनके ऊपर भारी पड़ जाएगा। टोंगा और लोआ मैच में दखल देते हैं तो फिर उनसे निपटने के लिए रेंस को तैयार रहना होगा। इस कारण से उन्हें बैकअप टैग टीम पार्टनर रखने के बारे में सोचना चाहिए।

#2 ब्लडलाइन द्वारा मैच से पहले ही WWE स्टार कोडी रोड्स के ऊपर हमला हो सकता है

Ad

सोलो सिकोआ दो बार कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में जीत हासिल करने में असफल रहे हैं। सिकोआ और उनके सभी साथी कोडी को देखकर जरूर गुस्से में होंगे। WWE Bad Blood में मैच से पहले ब्लडलाइन द्वारा रोड्स के ऊपर अटैक किया जा सकता है।

ब्लडलाइन द्वारा ये चीज SmackDown के आगामी एपिसोड में भी की जा सकती है। ये हमला इतना तगड़ा हो सकता है कि कोडी Bad Blood से ही बाहर हो जाएं। ऐसे में रोमन रेंस को पहले से ही अपना बैकअप प्लान तैयार कर लेना चाहिए।

#1 WWE स्टार रोमन रेंस को शायद कोडी रोड्स पर भरोसा नहीं है

youtube-cover
Ad

SummerSlam 2024 में वापसी के बाद से रोमन रेंस बेबीफेस रूप में काम कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें अभी भी कोडी रोड्स से दिक्कत हो सकती है। WrestleMania 40 में कोडी ने ही रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत किया था। रोमन इस चीज को इतनी जल्दी नहीं भूले होंगे।

SmackDown में रोमन रेंस ने कहा था कि ये अभी भी उनका WWE है। इसके बाद कोडी ने दखलअंदाजी कर 'ऐसा होता था' वाली बात रेंस को कही। दोनों ने साथ मिलकर टैग टीम मैच लड़ने का ऐलान तो कर दिया है लेकिन अभी भी मनमुटाव हो सकता है। रोमन को शायद कोडी पर भरोसा नहीं है। Bad Blood से पहले अगर इनकी साझेदारी संभवत: टूटती है तो फिर रेंस के पास बैकअप प्लान के तहत एक पार्टनर होना चाहिए।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications