3 कारण क्यों WWE Royal Rumble 2025 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच होना चाहिए

WWE, Royal Rumble 2025, Gunther, Jey Uso,
क्या गुंथर Royal Rumble 2025 में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में एंट्री करेंगे? (Photo: WWE.com, Gunther Instagram)

World Heavyweight Title Match: WWE को Royal Rumble से पहले Saturday Night's Main Event का आयोजन करना है। इस इवेंट में गुंथर (Gunther) को जे उसो (Jey Uso) के खिलाफ अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करना है। इस वजह से इस इवेंट के एक हफ्ते बाद होने वाले Royal Rumble 2025 में इस चैंपियनशिप के डिफेंड ना होने का खतरा बढ़ चुका है। देखा जाए तो यह बिल्कुल भी सही चीज नहीं रहेगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE Royal Rumble 2025 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच होना चाहिए।

Ad

3- WWE Royal Rumble जैसे बड़े इवेंट में डिफेंड नहीं किए जाने पर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल की वैल्यू घट सकती है

Ad

Royal Rumble को WWE के 4 सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट्स में से एक माना जाता है। इस साल इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड किए जाने की बात ऑफिशियल हो चुकी है। बता दें, कोडी रोड्स और केविन ओवेंस इस टाइटल के लिए होने वाले लैडर मैच में भिड़ने वाले हैं।

वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी टॉप टाइटल होने की वजह से Royal Rumble इवेंट में डिफेंड किया जाना डिजर्व करता है। अगर ऐसा नहीं होता है तो निश्चय ही वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की वैल्यू घट सकती है। यही कारण है कि WWE को बिना रिस्क लिए हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मुकाबले को Royal Rumble 2025 के मैच कार्ड में शामिल कर देना चाहिए।

2- WWE Saturday Night's Main Event में होने वाले गुंथर vs जे उसो मैच में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल चेंज होने की संभावना कम है

Ad

जे उसो WWE में गुंथर के टक्कर के सुपरस्टार नहीं हैं। यही नहीं, रिंग जनरल अतीत में मेन इवेंट जे को हराते हुए दिखाई दे चुके हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि इम्पीरियम लीडर Saturday Night's Main Event में जे को हराकर अपना टाइटल डिफेंड कर सकते हैं। अधिकतर फैंस का भी यही मानना है।

यही कारण है कि इस इवेंट के बाद होने वाले Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को टक्कर का चैलेंजर देकर Royal Rumble 2025 के लिए टाइटल मैच बुक कर देना चाहिए। इस स्थिति में मुकाबले के नतीजे का अंदाजा लगा पाना मुश्किल होगा। इससे ना सिर्फ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन का रोमांच बढ़ेगा बल्कि बेहतर मुकाबला देखने को भी मिल पाएगा।

1- पिछले साल WWE Royal Rumble में भी वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड नहीं किया गया था

Ad

WWE ने 2023 में WrestleMania के बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप इंट्रोड्यूस की थी। हैरानी की बात यह है कि इस टाइटल के अस्तित्व में आने के बाद पहले ही Royal Rumble इवेंट में इसे डिफेंड करने के लिए बुक नहीं किया गया। WWE को इस साल वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को लेकर यह गलती दोहरानी नहीं चाहिए।

वैसे भी, गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में पिछले कुछ समय से साधारण बुकिंग मिल रही है। उन्हें एक बार फिर लाइमलाइट में लाने के लिए Royal Rumble जैसे इवेंट में टाइटल डिफेंड करने के लिए बुक करना काफी जरूरी है। वहीं, अगर इस साल का Royal Rumble विजेता ग्रैंडेस्ट स्टेज पर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का फैसला करता है तो यह रोड टू WrestleMania के दौरान सबसे चर्चित टाइटल बन जाएगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications