3 कारण क्यों WWE दिग्गज John Cena ने 2025 के Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान किया

Ujjaval
WWE दिग्गज जॉन सीना ने Royal Rumble में एंट्री अनाउंस की (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज जॉन सीना ने Royal Rumble में एंट्री अनाउंस की (Photo: WWE.com)

Reasons John Cena Announced Entry Royal Rumble Match: WWE रॉ (Raw) के Netflix डेब्यू शो में जॉन सीना (John Cena) की वापसी देखने को मिली। सीना काफी महीनों बाद दोबारा WWE टीवी पर नज़र आए। सीना ने यहां से अपने फेयरवेल टूर की शुरुआत की और फैंस को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहा। जॉन ने प्रोमो के दौरान कई सारे बड़े रेसलर्स के खिलाफ मैच लड़ने के संकेत दिए।

Ad

इसी बीच दिग्गज ने 2025 के Royal Rumble मैच के लिए एंट्री का ऐलान कर दिया। वो ऐसा करने वाले दूसरे स्टार बने, क्योंकि इसके पहले एलए नाइट ने अपनी एंट्री के बारे में बताया था। इसके साथ ही सीएम पंक ने भी ऑफिशियल तौर पर मैच का हिस्सा बनने के बारे में बता दिया है। फैंस के मन में सवाल होगा कि आखिर जॉन ने Royal Rumble मैच का हिस्सा बनने का मन क्यों बनाया। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों WWE दिग्गज जॉन सीना ने 2025 के Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान किया।

3- आखिरी बार WWE Royal Rumble मैच में नज़र आने के लिए

Ad

जॉन सीना ने अपने WWE करियर में काफी बार Royal Rumble मैच लड़ा है। वो दो बार इस मैच को जीतने का कारनामा भी कर चुके हैं। इन सभी चीजों के बावजूद सीना पिछले कुछ सालों में काफी व्यस्त रहे हैं और इसी वजह से उन्होंने Royal Rumble मैच में हिस्सा नहीं लिया है। जॉन ने खुद बताया है कि यह उनका आखिरी Royal Rumble इवेंट होगा और वो अगले साल रिटायर हो जाएंगे।

जॉन सीना अगर किसी स्टार से सिंगल्स मैच लड़ते या फिर चैंपियनशिप मुकाबले में नज़र आते, तो फिर उनका आखिरी रंबल मैच सालों पहले आता। इसी वजह से जॉन सीना ने Royal Rumble मैच का हिस्सा बनने का फैसला किया। इसी के साथ जॉन अपने करियर के आखिरी रंबल मैच को खास बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।

2- जॉन सीना के पास एक साथ कई सारे WWE स्टार्स को आगे लाने का मौका होगा

Ad

Royal Rumble असल में मल्टी पर्सन मैच है और इसमें कई बड़े स्टार्स ने हिस्सा लिया है। कई बार दिग्गज मैच का हिस्सा बनते हैं और उनका नए स्टार्स के साथ मुकाबला होता है। इसी बीच उन नए रेसलर्स को बहुत फायदा मिलता है। जॉन सीना जब से पार्ट-टाइमर बने हैं, तब से रोस्टर काफी ज्यादा बदल गया है। अभी WWE में कई यंग स्टार हैं और उन्हें आगे लाने की जरूरत है।

एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि सीना का लक्ष्य रिटायरमेंट टूर के दौरान नए स्टार्स को आगे लाना होगा। जॉन सीना ने इसी वजह से Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री का ऐलान किया। इसी के साथ अब उनके पास अलग-अलग यंग सुपरस्टार्स को कंफ्रंट करने और उन्हें लाइमलाइट देने का मौका मिल जाएगा।

1- WWE में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच पाने के लिए जॉन सीना ने एंट्री अनाउंस की

Ad

जॉन सीना ने Raw Netflix डेब्यू के दौरान यह चीज क्लियर की थी कि वो किसी अन्य स्टार का मौका नहीं छीनना चाहेंगे। जॉन का कद काफी बड़ा है और अब वो किसी चैंपियन को चैलेंज करते हैं, तो फिर वो शायद ही मना करेंगे। चैंपियन को सीना से लड़ने से फायदा होगा लेकिन यह अन्य रेसलर्स के लिए नाइंसाफी होगी। जॉन ने इसी बारे में बात की थी कि वो सीधा मौका नहीं पाना चाहते हैं।

जॉन सीना वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए जाना चाहते हैं और उन्हें इसके लिए मौका कमाना है। Royal Rumble मैच का हिस्सा बनने और जीतकर टॉप चैंपियनशिप के लिए मैच पाने से अच्छा मौका कुछ नहीं होता है। सीधा WrestleMania जैसे बड़े इवेंट में चांस मिलता है। जॉन ने भी यह बात ध्यान रखते हुए ही Royal Rumble 2025 मैच के लिए अपनी एंट्री का ऐलान किया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications